पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पर्यटन मंत्रालय ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया

Posted On: 13 FEB 2025 5:27PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीओडीडब्ल्यूएस), जल शक्ति मंत्रालय और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों/निर्देशों के अनुसार हर वर्ष स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान चलाता है।

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों के लिए दिशा-निर्देश जारी करता है। पर्यटन मंत्रालय अपने क्षेत्रीय कार्यालयों, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम), केंद्रीय होटल प्रबंधन संस्थान, राज्य होटल प्रबंधन संस्थान और देश भर में खाद्य शिल्प संस्थानों जैसे शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाता है।

इस योजना में विभिन्न पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। स्वच्छता ही सेवा-2024 के दौरान कुल 374 गतिविधियों/स्थलों को शामिल किया गया है। एसएचएस-2024 के अंतर्गत शामिल 61 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची अनुलग्नक में संलग्न है। इन पहलों का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और देश भर में सतत पर्यटन को बढ़ावा देना है।

प्रमुख सुधार : -

विभिन्न अभियानों और शैक्षिक कार्यक्रमों तथा जागरूकता के माध्यम से स्वच्छता के महत्व और एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिकूल प्रभावों के संबंध में जन जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इन अभियानों से पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा मिला है, जिससे पर्यटन के प्रति अधिक टिकाऊ दृष्टिकोण को बढ़ावा मिला है।

यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक

क्रम सं.

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल प्रमुख पर्यटन स्थल का नाम

1

घंटाघर, अलीगढ़

2

डुमना नेचर पार्क, जबलपुर

3

जगन्नाथ पुरी, ओडिशा

4

कोणार्क मंदिर, ओडिशा

5

धौली

6

खंडगिरि और उदयगिरि

7

लिंगराज मंदिर

8

मुक्तेश्वर मंदिर

9

राजरानी मंदिर

10

अकबर किला, अजमेर

11

आनासागर चौपाटी, अजमेर

12

बेसेंट नगर बीच, चेन्नई

13

अहरबल कुलगाम, श्रीनगर

14

सोनमर्ग गंदेरबल

15

गुलमर्ग, बारामूला

16

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

17

हरवान मुगल गार्डन

18

डल झील, श्रीनगर

19

कुफरी, शिमला

20

हम्पी

21

मंजराबाद किला, सकलेशपुरा

22

दुबेरे हाथी शिविर, शिवमोग्गा

23

गोलगुंबज, बीजापुर

24

श्री श्रृंगेरी शरदम्बा मंदिर, श्रृंगेरी

25

नारायण मंदिर, मेलुकोटे

26

श्री भोगानंदेश्वर मंदिर, नंदी हिल्स

27

सनसेट पॉइंट, नंदी हिल्स

28

दमन गंगा नदी का तट

29

विष्णुपद मंदिर, गया

30

केशोपुर वेटलैंड्स, गुरदासपुर

31

बरियार गांव, गुरदासपुर

32

सिंधु घाट, लद्दाख

33

अलची मठ, लद्दाख

34

हेमिस मठ, लद्दाख

35

जिंजी किला

36

सूर्यास्त बिंदु, कन्याकुमारी

37

तिरुवनमियुर बीच, चेन्नई

38

वंडालूर प्राणी उद्यान

39

Mamallapuram

40

सोमनाथपुरा मंदिर, कर्नाटक

41

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर

42

रंगनाथस्वामी मंदिर, श्रीरंगम

43

पट्टदकल स्मारक समूह, हम्पी

44

मुर्देश्वर, उत्तराखंड

45

तन्निर्भवी बीच, मैंगलोर

46

नंदी हिल्स, बेंगलुरु

47

चारमीनार, हैदराबाद

48

काकीनाडा बीच, काकीनाडा

49

भोंगिर किला, भोंगिर

50

भवानी द्वीप, विजयवाड़ा

51

अराकू, विशाखापत्तनम

52

कोंडापल्ली किला, विजयवाड़ा

53

रामप्पा मंदिर, मुलुगु

54

कोवलम, वेलि

55

वेट्टुकाडु समुद्र तट, तिरुवनंतपुरम

56

विलिंगडन द्वीप, कोच्चि

57

कुमारकोम

58

धर्मदम द्वीप, थालास्सेरी

59

कोल पार्क, तेजपुर, असम

60

भीमाशंकर मंदिर, गुवाहाटी

61

कांगला नोंगपोक टोरबन, संजेनथोंग

 ***

 

******

एमजी/केसी/एनकेएस

टूरिज्म4पीआईबी[at]gmail[dot]com


(Release ID: 2102927) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu