संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए
Posted On:
13 JAN 2025 5:57PM by PIB Delhi
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर, 2024 तक आयोजित भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के परिणामों के आधार पर नीचे दिए गए रोल नंबर वाले उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा परीक्षा- 2024 के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
2. इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे सभी मामलों में पात्र पाए जाएं। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता/आरक्षण के दावों के समर्थन में मूल प्रमाण-पत्र जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और अन्य दस्तावेज जैसे टीए फॉर्म आदि को अपने व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के समय प्रस्तुत करना होगा। इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त दस्तावेज अपने पास तैयार रखें। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग/पूर्व सैनिक आदि के लिए उपलब्ध आरक्षण/छूट लाभ चाहने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय वन सेवा परीक्षा- 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 6 मार्च, 2024 को या उससे पहले जारी किए गए मूल प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे।
3. इन अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथियां यथासमय अधिसूचित की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किए जाएंगे। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) कार्यक्रम तदनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र यथासमय उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जो उम्मीदवार अपने ई-समन पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, वे तुरंत आयोग के कार्यालय से पत्र के जरिए या फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 पर या ईमेल (soexam9-upsc[at]nic[dot]in) पर संपर्क करें। आयोग द्वारा व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए कोई कागजी समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
4. उम्मीदवारों को सूचित की गई व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथि और समय में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर सामान्यतः विचार नहीं किया जाएगा।
5.1 व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से अपना विस्तृत आवेदन पत्र-II (डीएएफ-II) भरना और जमा करना आवश्यक है। इस संबंध में, भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 नियमों में निम्नलिखित प्रावधान किए गए हैं:
“4.1(2) उम्मीदवार को परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के प्रारंभ होने से पहले ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र-II (डीएएफ-II) में जोन/कैडरों की वरीयता क्रम को अनिवार्य रूप से दर्शाना होगा। इस फॉर्म के साथ, उम्मीदवार को उच्च शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों, सेवा अनुभव, ओबीसी अनुलग्नक (केवल ओबीसी श्रेणी के लिए) और ईडब्ल्यूएस अनुलग्नक (केवल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए) आदि के दस्तावेज/प्रमाण-पत्र भी अपलोड करने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद डीएएफ-II या इसके समर्थन में दस्तावेज जमा करने में किसी भी तरह की देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और इससे उसकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। उम्मीदवार उच्च शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों, सेवा अनुभव आदि के अतिरिक्त दस्तावेज/प्रमाण-पत्र भी अपलोड कर सकते हैं।”
5.2 इसलिए, परीक्षा के नियमों के उपरोक्त प्रावधानों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को डीएएफ-II केवल ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर 20 जनवरी, 2025 से 27 जनवरी, 2025 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा। ऐसा न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आयोग द्वारा कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे उम्मीदवारों को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
6. डीएएफ-I और डीएएफ-II में दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार के परिवर्तन/संशोधन के लिए आयोग द्वारा कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि, जहां भी आवश्यक हो, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पते/संपर्क विवरण में परिवर्तन, यदि कोई हो, तो इस प्रेस नोट के प्रकाशन के 7 दिनों के भीतर पैराग्राफ 3 में दर्शाए गए नंबरों पर पत्र, ईमेल (soexam9-upsc[at]nic[dot]in) या फैक्स के जरिए आयोग को तुरंत सूचित करें।
7. सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी [व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) होने के बाद] और वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगी।
रोल नंबर:
परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें:
****
एमजी/आरपी/केसी/आईएम/एचबी
(Release ID: 2092586)
Visitor Counter : 145