इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात मंत्रालय कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर कार्यक्रम आयोजित करेगा

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2025 6:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय द्वारा 07 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस्पात उद्योग में एआई और एमएल की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाना, नवीनतम प्रगति पर चर्चा करना, आईटी उद्योग के विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकीविदों और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। एजेंडे में उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों के साथ व्यावहारिक प्रस्तुतियां, पैनल चर्चा और नेटवर्किंग शामिल हैं। इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीपीएसई और अन्य इस्पात उद्योग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

***

 

एमजी/आरपीएम/केसी/एके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2090728) आगंतुक पटल : 175
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu