पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कल एफआरआई, देहरादून में भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 जारी करेंगे
Posted On:
20 DEC 2024 3:12PM by PIB Delhi
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव कल वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में भारत वन स्थिति रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2023 जारी करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह और मंत्रालय की सचिव श्रीमती लीना नंदन भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और एमओईएफ एंड सीसी संगठनों जैसे आईसीएफआरई, डब्ल्यूआईआई, आईजीएनएफए, एफआरआई, सीएएसएफओएस, आईआरओ, बीएसआई, जेडएसआई आदि के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में आईजीएनएफए के आईएफएस परिवीक्षार्थी और सीएएसएफओएस के एसएफएस परिवीक्षार्थी भी भाग लेंगे।
भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) द्वारा 1987 से द्विवार्षिक आधार पर “भारत वन स्थिति रिपोर्ट (आईएसएफआर)” प्रकाशित की जाती है। यह रिपोर्ट देश के वन और वृक्ष संसाधनों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। यह एफएसआई की दो प्रमुख गतिविधियों अर्थात वन आवरण मानचित्रण (एफसीएम) और राष्ट्रीय वन सूची (एनएफआई) पर आधारित है। एफएसआई 1987 से रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है और यह रिपोर्ट इस श्रृंखला की 18वीं रिपोर्ट होगी।
***
एमजी/केसी/एसएस/केके
(Release ID: 2086473)
Visitor Counter : 168