वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 17 DEC 2024 8:11PM by PIB Delhi

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए, संपत्ति के हिसाब से भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके साझेदारी की है।

 

 

साझेदारी का उद्देश्य नवाचार और विकास को प्रोत्साहन देने के लिए जानकारी साझा करने, परामर्श और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की पेशकश करके पूरे स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना है।

स्टार्टअप्स को उनकी जरूरतों, जैसे कार्यशील पूंजी, क्रेडिट पहुंच और नकदी प्रवाह प्रबंधन को पूरा करने के लिए तैयार किए गए बैंकिंग और वित्तीय उत्पादों से लाभ होगा। इसके अलावा, स्टार्टअप्स के पास भी एचडीएफसी बैंक के विशाल नेटवर्क और संसाधनों तक पहुंच होगी, जिससे वे अपने कार्यान्वयन को बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने और बाजार में अपनी उपस्थिति को अधिक प्रभावी ढंग से स्थापित करने में सक्षम होंगे।

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की बदलाव लाने वाली क्षमता को रेखांकित करते हुए, स्टार्टअप इंडिया के संयुक्त सचिव, श्री संजीव सिंह ने उल्लेख किया कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम देश की नवाचार-संचालित अर्थव्यवस्था का आधार है, और इसे और सशक्त बनाना हमेशा डीपीआईआईटी की कार्यावली में शीर्ष पर रहेगा। उन्होंने एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ रणनीतिक संबंध बनाने, उद्यमिता बढ़ाने वाले मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को सुनिश्चित करने, समग्र आर्थिक वृद्धि और विकास के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने और विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक समाधान पेश करने जैसी और सभी क्षेत्रों में अधिक पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो समय की मांग है।

स्टार्टअप इंडिया के निदेशक डॉ. सुमीत कुमार जारंगल ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ यह सहयोगी संबंध निश्चित रूप से भारत में स्टार्टअप के लिए समर्थन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि बैंक की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर, डीपीआईआईटी का लक्ष्य स्टार्टअप्स को वित्तीय सेवाओं और नवाचारी समाधानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान कराना है। यह साझेदारी केवल फंडिंग और वित्तीय प्रबंधन जैसी जरूरी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करेगी, बल्कि परिणामोन्मुखी तरीके से नवाचार करने और फलने-फूलने के लिए स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण भी तैयार करेगी।

इस बीच, एचडीएफसी बैंक में सरकारी और संस्थागत व्यवसाय, स्टार्ट-अप और गिग बैंकिंग प्रमुख सुश्री सुनाली रोहरा ने कहा, “हम भारत में स्टार्ट-अप के परिदृश्य को और प्रोत्साहन देने के लिए डीपीआईआईटी के साथ सहयोग करके प्रसन्न हैं। इस साझेदारी के जरिए, डीपीआईआईटी-समर्थित स्टार्ट-अप को बैंक के अनुकूलित उत्पादों तक निर्बाध पहुंच प्राप्त होगी, जिसका उद्देश्य उनके विकास में तेजी लाने में मदद करना है”।

 

***

एमजी/केसी/एमएम


(Release ID: 2085469) Visitor Counter : 52


Read this release in: English