भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा थाइसेनक्रुप इलेक्ट्रिकल स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
10 DEC 2024 8:53PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा थिसेनक्रुप इलेक्ट्रिकल स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित संयोजन में अन्य बातों के साथ-साथ जेस्क्वेयर इलेक्ट्रिकल स्टील नासिक प्राइवेट लिमिटेड (जेस्क्वेयर) द्वारा थिसेनक्रुप इलेक्ट्रिकल स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (थिसेनक्रुप इंडिया) की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण शामिल है।
जेस्क्वेयर, एक नई निगमित कंपनी है, जो जेएसडब्ल्यू जेएफई इलेक्ट्रिकल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (जे2ईएस) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 2023 में निगमित जे2ईएस, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू स्टील) और जेएफई स्टील कॉर्पोरेशन (जेएफई स्टील) के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम है। जे2ईएस का वर्तमान में कोई वाणिज्यिक परिचालन नहीं है। हालाँकि, भारत में 2027 से ग्रेन-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिकल स्टील (जीओईएस) का विनिर्माण और बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, ऑटोमोटिव, रक्षा, रियल्टी और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। जेएफई समूह इस्पात उत्पादन पर केन्द्रित व्यवसाय में संलग्न है।
थिसेनक्रुप इंडिया जीओईएस के विनिर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
***
एमजी/केसी/डीवी
(Release ID: 2084572)
Visitor Counter : 12