अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीएम में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई

Posted On: 12 DEC 2024 4:51PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) में 12.12.2024 को मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

इस सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने की। इस अवसर पर एनसीएम के अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें विभिन्न धार्मिक परंपराओं से जुड़े वक्ताओं का एक विविध पैनल शामिल था।

वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। भारत में अल्पसंख्यक न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि उन्होंने भारत में सर्वोच्च पद भी प्राप्त किया है। अध्यक्ष ने उनसे अच्छे काम को जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने आयोग के निरंतर समर्थन और प्रयास का आश्वासन दिया।

***

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2084500) Visitor Counter : 18


Read this release in: English