विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
संसद प्रश्न: द नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिन साइबर-फिजिकल सिस्टम
Posted On:
12 DEC 2024 4:54PM by PIB Delhi
द नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिन साइबर-फिजिकल सिस्टम(एनएम-आईसीपीएस)ने प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में 25 टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टीआईएच) स्थापित किए हैं, जो एआई, एमएल, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्वायत्त नेविगेशन, क्वांटम प्रौद्योगिकी आदि जैसे अत्याधुनिक डोमेन में विशेषज्ञता रखते हैं।
आईआईएसईआर पुणे में आई-हब क्वांटम टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (क्यूटीएफ) नामक एक ऐसा टीआईएच, विशेष रूप से क्वांटम टेक्नोलॉजीज को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। यह हब क्वांटम प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्ट-अप, ट्रांसलेशनल रिसर्च और व्यावसायीकरण गतिविधियों को बढ़ावा देता है। इसे प्राप्त करने के लिए, आई-हब क्यूटीएफ क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम संचार, क्वांटम सेंसिंग और क्वांटम सामग्री सहित क्वांटम प्रौद्योगिकियों के विभिन्न डोमेन में फैले नीचे दिए गए 14 स्टार्ट-अप का समर्थन कर रहा है। इन स्टार्ट-अप को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) के तहत विकसित और आई-हब क्यूटीएफ द्वारा आधिकारिक रूप से अपनाए गए व्यापक दिशानिर्देशों के माध्यम से समर्थन दिया जा रहा है।
मदद दिए जाने वाले स्टार्ट-अप की सूची इस प्रकार है:
- क्यूनु लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक
- QPIAI इंडिया प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक
- दिमिरा टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक
- प्रीनिशक्यू प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक
- क्यूप्रयोग प्रा. लिमिटेड, मुंबई, महाराष्ट्र
- प्रिस्टिन डायमंड्स प्रा. लिमिटेड, सूरत, गुजरात
- क्वानास्ट्रा प्राइवेट. लिमिटेड, हैदराबाद, तेलंगाना
- क्वान2डी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई, तमिलनाडु
- एएमपीआईसीक्यू प्राइवेट लिमिटेड, पुणे, महाराष्ट्र
- क्वांटम डायनेमिक्स कॉरपोरेट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा, उत्तर प्रदेश
- एटम जिग प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक
- साइमो रिसर्च एंड इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु, कर्नाटक ब्रह्मसेन्स टेक्नोलॉजीज, चेन्नई, तमिलनाडु
- जीडीक्यू लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, तेलंगाना
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) के तहत, प्रमुख क्वांटम प्रौद्योगिकी वर्टिकल पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्वांटम प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए चार (4) विषयगत हब (टी-हब) स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम संचार, क्वांटम सेंसिंग और मेट्रोलॉजी तथा क्वांटम सामग्री और उपकरण शामिल हैं। उद्यमिता विकास इन टी-हब के अपने-अपने प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रमुख कार्यों में से एक है।
यह जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/केसी/वीएस
(Release ID: 2083887)
Visitor Counter : 79