पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: केरल के तटीय क्षेत्रों के लिए मौसम पूर्वानुमान पर मौसम विभाग का अवलोकन

Posted On: 27 NOV 2024 6:01PM by PIB Delhi

यह केवल एक अस्थायी बंद है, जो कि केरल राज्य के समुद्री बोर्ड द्वारा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) को जारी किए गए निष्कासन नोटिस के प्रत्युत्तर में किया गया है। बंद होने के बावजूद, उसी स्थान पर स्थापित स्वचालित वर्षामापी (एआरजी) से मौसम संबंधी आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कार्यालय मौसम पूर्वानुमान के प्रयोजनों के लिए इसका उपयोग कर रहा है, जिससे केरल के तटीय क्षेत्रों में पूर्वानुमान क्षमताओं से समझौता नहीं हो रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र (एमसी)-तिरुवनंतपुरम ने केरल सरकार से पुरानी वेधशाला के 2-3 किलोमीटर के दायरे में एक भवन सहित उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संपर्क किया है, ताकि अलप्पुझा वेधशाला के मौजूदा जलवायु संबंधी आंकड़े नए स्थान के लिए प्रासंगिक और लागू बने रहें।

वर्तमान में केरल राज्य में अतिरिक्त मौसम निगरानी केंद्र स्थापित करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, वायनाड के पजहस्सी कॉलेज, पुलपल्ली के परिसर में एक एक्स-बैंड रडार की स्थापना प्रक्रिया समय-सीमा के अनुसार आगे बढ़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही केरल राज्य में पर्याप्त संख्या में स्वचालित मौसम स्टेशन/स्वचालित वर्षामापी/और एग्रो-एडब्ल्यूएस (एडब्ल्यूएस/एआरजी/एग्रो-एडब्ल्यूएस) नेटवर्क स्थापित कर लिए हैं। इसके अलावा, मौसम विभाग ने पहले ही संवेदनशील जिलों इडुक्की और वायनाड में एडब्ल्यूएस तथा एआरजी नेटवर्क स्थापित कर दिया है, जैसा कि अनुलग्नक-1 में दिया गया है।

एडब्ल्यूएस/एआरजी/एग्रो-एडब्ल्यूएस रखरखाव और जांच के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) के अंतर्गत हैं। केरल में स्वचालित मौसम केंद्रों तथा वर्षामापी यंत्रों की विश्वसनीयता संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए निम्नलिखित उपाय कार्यान्वित किए गए हैं/कार्यान्वित किए जा रहे हैं:

मौसम विज्ञान केंद्र-तिरुवनंतपुरम, मानक उपकरणों के साथ एडब्ल्यूएस और एआरजी स्टेशनों पर मापे गए वायु तापमान, सापेक्ष आर्द्रता, वायुमंडलीय दबाव, वर्षा, हवा की गति तथा हवा की दिशा जैसे मौसम संबंधी मापदंडों का लगातार क्षेत्रीय तुलनात्मक अध्ययन कर रहा है। सकल त्रुटि जांच, जलवायु संगति जांच, समय संगति जांच, आंतरिक संगति जांच और स्थानिक संगति जांच के लिए गुणवत्ता नियंत्रण (क्यूसी) प्रणाली का विकास मौसम विभाग द्वारा किया जाता है। क्यूसी प्रणाली का पहला संस्करण केंद्रीय डेटा प्राप्ति सर्वर पर क्रियान्वित किया गया है।

एडब्ल्यूएस और एआरजी केंद्रों के निवारक एवं सुधारात्मक रखरखाव के लिए एडब्ल्यूएस तथा एआरजी प्रणालियों के आवश्यक घटकों के पर्याप्त अतिरिक्त पुर्जे रखे जाते हैं। मौसम विभाग एडब्ल्यूएस और एआरजी केंद्रों के रखरखाव में शामिल जनशक्ति की योग्यता बढ़ाने के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

अनुलग्‍नक 1

एडब्‍ल्‍यूएस/एआरजी/एजीआरओ नेटवर्क

क्र. सं.

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र

एडब्ल्यूएस

आर्ग

एग्रो-एडब्ल्यूएस

1

केरल

109

30

3

 

क्र. सं.

राज्य

ज़िला

एडब्‍ल्‍यूएस / एआरजी स्टेशन

अक्षां

देशा

1

केरल

इडुक्की

अनयिरंकल बांध

10.0104

77.2087

2

केरल

इडुक्की

अय्यप्पनकोविल

9.7100

77.0100

3

केरल

इडुक्की

चेरुथोनी

9.8650

76.9983

4

केरल

इडुक्की

कोविलकादवु

10.2597

77.1688

5

केरल

इडुक्की

कुंडला बांध

10.1461

77.2019

6

केरल

इडुक्की

मीनकट

10.0410

77.0460

7

केरल

इडुक्की

मुन्नार

10.0833

77.0567

8

केरल

इडुक्की

पम्पादुम्पारा

9.7986

77.1614

9

केरल

इडुक्की

पीरमेड

9.5730

76.9910

10

केरल

इडुक्की

सेंगुलम बांध

10.0124

77.0318

11

केरल

इडुक्की

उडुम्बन्नूर

9.8667

76.8586

12

केरल

इडुक्की

ऊपरी पेरिन्जामकुट्टी

9.6000

77.0100

१३

केरल

इडुक्की

वट्टावडा

10.1777

77.2538

14

केरल

इडुक्की

वेल्लाथुवल

9.9800

77.0100

15

केरल

इडुक्की

थोडूपूजा

9.9100

76.6000

16

केरल

वायनाड

अंबालावायल_अफमु

11.6173

76.2141

17

केरल

वायनाड

कबानीगिरी

11.8544

76.1781

18

केरल

वायनाड

कलपेटा

11.6264

76.0886

19

केरल

वायनाड

करापुझा

11.6180

76.1670

20

केरल

वायनाड

कुप्पाडी

11.6786

76.2269

21

केरल

वायनाड

पदमाला

11.8111

76.0758

22

केरल

वायनाड

पडिंजराथारा_बांध

11.6560

75.9460

23

केरल

वायनाड

मन्‍नाथवेद्य

11.7900

76.0000

24

केरल

वायनाड

मीनांगडी

11.6600

76.1600

25

केरल

वायनाड

पूकोट

11.5300

76.0200

 

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/एनके


(Release ID: 2078161) Visitor Counter : 10


Read this release in: English