आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में "17वें शहरी मोबिलिटी भारत सम्मेलन और एक्सपो-2024" का उद्घाटन किया

Posted On: 25 OCT 2024 7:30PM by PIB Delhi

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने आज गांधीनगर, गुजरात के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में 17वें शहरी मोबिलिटी भारत सम्मेलन और एक्सपो-2024 का उद्घाटन किया। श्री हर्ष सांघवी, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री, गुजरात सरकार; श्री श्रीनिवास आर कटिकिथला, सचिव, एमओएचयूए, भारत सरकार; तथा इस अवसर पर गुजरात के मुख्य सचिव श्री राज कुमार; केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारिगण, नीति निर्माता, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशक, परिवहन उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में 2000 से अधिक पेशेवर और शिक्षाविद हिस्सा लेंगे।

श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के साथ-साथ भारत ने खासकर पिछले 10 वर्षों के दौरान काफी प्रगति की है। सामाजिक, आर्थिक और शहरी क्षेत्र ने सतत शहरी परिवहन और शहरों को रहने योग्य बनाने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए हैं। इसने शहरी परिवहन को कुशल और प्रभावी बनाने हेतु बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयास किए हैं।

इस अवसर पर, माननीय गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री हर्ष सांघवी ने सस्टेनेबल, सेंसिटिव और स्मार्ट जैसे ट्रिपल एस सिद्धांतों का पालन करके शहरी परिवहन प्रणाली में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर एमओएचयूए के सचिव श्री श्रीनिवास आर कटिकिथला ने कहा, "यह प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति 2006 के अनुसार विकसित और महत्व प्राप्त कर चुका है। यह राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर शहरी गतिशीलता में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और इसमें शामिल चुनौतियों और आगे बढ़ने के रास्ते पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है।" सचिव ने यह भी टिप्पणी की कि सम्मेलन प्रतिनिधियों और शहरी गतिशीलता विशेषज्ञों को शहरी परिवहन समाधानों के मानकीकरण और अनुकूलन के समग्र विषय के तहत कवर किए जाने वाले विभिन्न वर्गों पर सिफारिशें देने का अवसर प्रदान करेगा।

17वें यूएमआई सम्मेलन और प्रदर्शनी 2024 का आयोजन आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरी परिवहन संस्थान (भारत) के माध्यम से तथा गुजरात सरकार और गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से 25 से 27 अक्टूबर, 2024 तक किया जा रहा है।

इस वर्ष सम्मेलन का विषय "शहरी परिवहन समाधानों का मानकीकरण और अनुकूलन" है। यह विशेष रूप से भारतीय संदर्भ में शहरी गतिशीलता को अनुकूलित करने के लिए मानकों को सुसंगत बनाने पर जोर देगा। यह शहरी गतिशीलता में विभिन्न तरीकों के एकीकरण, मेक इन इंडिया नीति के मद्देनजर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय फंडिंग, परिवहन योजना के लिए बड़े डेटा के महत्व, भारत में ई-बस इको-सिस्टम, मेट्रो प्रणाली, ई-बस संक्रमण, नवीन वित्तपोषण और शहरी परिवहन में अन्य मुद्दों और चुनौतियों के संबंध में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के सिद्धांत में लागत की बेंचमार्किंग पर विचार-विमर्श करेगा। यह भारत में स्वच्छ हवा वाले शहरों, शहरी फ्रेट, छोटे और मध्यम शहरों के लिए शहरी परिवहन समाधानों के दृष्टिकोण पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, कुशल और प्रभावी प्रणाली के लिए शहरी परिवहन समाधानों को अनुकूलित और मानकीकृत करना समय की माँग है।

इस सम्मेलन का समापन समारोह 27 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और गुजरात के परिवहन मंत्री श्री हर्ष सांघवी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के दौरान, "शहरी परिवहन में सर्वोत्तम अभ्यास परियोजना" के विजेताओं को कुल 9 श्रेणियों में राज्य और शहर के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

***

एमजी/आरएमपी/केसी/एसजी


(Release ID: 2068343) Visitor Counter : 214


Read this release in: English , Urdu