गृह मंत्रालय
कुकी-ज़ो-मार (Kuki-Zo-Hmar), मैतेई और नगा समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले मणिपुर विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के एक समूह ने राज्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए आज नई दिल्ली में मुलाकात की
प्रविष्टि तिथि:
15 OCT 2024 6:54PM by PIB Delhi
कुकी-ज़ो-मार (Kuki-Zo-Hmar), मैतेई और नगा समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले मणिपुर विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के एक समूह ने राज्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए आज नई दिल्ली में मुलाकात की। बैठक में सर्वसम्मति से राज्य के सभी समुदायों के लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करने का निर्णय लिया गया ताकि निर्दोष नागरिकों की कीमती जान और न जाए।
*****
RK/VV/RR/PR
(रिलीज़ आईडी: 2065077)
आगंतुक पटल : 488