वस्त्र मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय ने 'स्वच्छता ही सेवा 2024' के तहत स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच और अपशिष्ट प्रबंधन पहलों पर किया कार्यान्वयन
Posted On:
27 SEP 2024 6:35PM by PIB Delhi
वस्त्र मंत्रालय ने अपने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, संबंद्धित स्वायत्त निकायों और वैधानिक निकाय कार्यालयों के माध्यम से "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" थीम के तहत 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान प्रेक्ष किया।
'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग भवन स्थित वस्त्र मंत्रालय के प्रभागों/अनुभागों का दौरा कर उनकी साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय वस्त्र निगम
राष्ट्रीय वस्त्र निगम ने "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
भारतीय पटसन निगम
स्वच्छ कल के लिए भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा उठाए गए कुछ कदमों की एक झलक। स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों और जल निकायों की सफाई की गई। इसके अलावा, एसएचएस - 2024 के तहत इसे बेहतर कार्यस्थल बनाने के लिए कार्यालय परिसर के अंदर स्वच्छता गतिविधियाँ की गई।
भारतीय कपास निगम
भारतीय कपास निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतरगत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और कल्याण की जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय
डीसी (हथकरघा) कार्यालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय कार्यालयों जैसे की बुनकर सेवा केंद्र (डब्ल्यूएससी) और भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएचटी) के साथ मिलकर 'अपशिष्ट से कला प्रतिष्ठान' (म्यूरल, मूर्तियां, सजावटी सामान) का आयोजन किया है।
सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट (स्वपस्तम)
सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट द्वारा "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट)
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत फाइलों के सफाई का कार्य आयोजन किया।
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईसी)
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। शाखा कार्यालयों के सभी कर्मचारियों ने 26 सितंबर, 2024 को बुनकर कॉलोनी भारत नगर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और श्रमदान भी किया।
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) का कार्यालय
डीसी (हस्तशिल्प) कार्यालय ने कार्यालय परिसर के अंदर और बाहर कठोर सफाई अभियान शुरू किया है। इस संबंध में डीसी (एच) के अधिकारी/कर्मचारियों ने दो रंगों के डिब्बे यानी गीले कचरे के लिए लाल और सूखे कचरे के लिए हरे रंग के डिब्बे बनाकर सभी सूखे कचरे और गीले कचरे को कूड़ेदान में अलग-अलग रखने की पहल की है। आमतौर पर, कार्यालयों में कागज, प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के कप आदि के रूप में सूखा कचरा होता है और खाद्य पदार्थों, गंदे खाद्य रैपर, स्वच्छता उत्पाद, यार्ड का कचरा, टिशू पेपर तौलिए आदि के रूप में गीला कचरा होता है। अधिकारी और डीसी (एच) के कर्मचारियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता उद्देश्यों के लिए गीले और सूखे कचरे को अलग करने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया है।
****
एमजी/आरएमपी/सीके/एसजी
(Release ID: 2059726)
Visitor Counter : 87