विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने 79वें यूएनजीए के अंतर्गत आयोजित विज्ञान शिखर सम्‍मेलन में वैश्विक दीर्घकालिक विकास के लिए 5सी का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 18 SEP 2024 9:00PM by PIB Delhi

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने 79वें संयुक्‍त राष्‍ट्र आम सभा 2024 (एसएसयूएनजीए) के अंतर्गत आयोजित विज्ञान शिखर सम्मेलन में 18 और 19 सितंबर, 2024 को वैश्विक दीर्घकालिक विकास के लिए संपर्क, गठजोड़, अभिसरण और परिवर्तन’ (5सी) के लिए सीएसआईआरका आयोजन कर रहा है।

दो दिन के इस कार्यक्रम में 29 वक्‍ताओं सहित 6 सत्रों और एक पैनल विचार-विमर्श का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए सीएसआईआर के योगदान तथा वैश्विक दीर्घकालिक विकास तथा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को सशक्त करने के लिए इसके प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र के दौरान सीएसआईआर के महानिदेशक तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ.एन कलैसेल्वी ने वैश्विक स्‍तर पर एसडीजी की उपलब्धियों के लिए दक्षिण-दक्षिण सहयोग के महत्‍व पर जोर दिया। सीएसआईआर के अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मामलों के निदेशालय के प्रमुख डॉ.रामास्‍वामी बंसल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।

आने वाले दो दिनों के अंतर्गत 6 वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। वैज्ञानिक सत्रों के विषय निम्‍नलिखित हैं-

  1. वैश्विक समाज के लिए वहनीय स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल
  2. खाद्य और कृषि
  3. पर्यावरण और अपशिष्‍ट प्रबंधन
  4. सतत बुनियादी ढांचा
  5. जलवायु परिवर्तन
  6. दीर्घकालिक विकास के लिए दक्षिण-दक्षिण सहयोग को प्रोत्‍साहन

सीएसआईआर की कई प्रयोगशालाओं के निदेशक और वैज्ञानिक संयुक्‍त राष्‍ट्र विज्ञान शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। एसडीजी प्राप्‍त करने के लिए दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने पर सत्र का आयोजन डबल्‍यूएआईटीआरओ और एपीसीटीटी की भागीदारी के साथ किया जा रहा है और इसमें कई अंतर्राष्‍ट्रीय आरटीओ, दूतावास और नैम के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी केंद्र के अंतर्राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे।

एसएसयूएनजीए79 के अंतर्गत 400 सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें से यूनेस्‍को द्वारा 5 सत्रों की लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी। इसमें सीएसआईआर सत्र भी सम्मिलित होगा।

***

एमजी/एआर/एजे/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2056574) आगंतुक पटल : 149
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English