उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान शुरू किया

Posted On: 17 SEP 2024 8:03PM by PIB Delhi

भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपने सभी सार्वजनिक उपक्रमों और देश भर में फैले सभी अधीनस्थ कार्यालयों/ संलग्न कार्यालयों सहित स्वच्छता और सफाई के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान शुरू किया है। अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत, अभियान व्यावहारिक और सांस्कृतिक दोनों तरह के बदलावों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के सचिव श्री संजीव चोपड़ा ने आज यहां कृषि भवन, नई दिल्ली में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 

भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली जा रही है

 

 

 

आईजीएमआरआई हापुड़ के प्रभारी निदेशक ने स्वच्छता शपथ दिलाई।

 

डब्ल्यूडीआरए ने राष्ट्र के साथस्वच्छता ही सेवा 2024’ मनाया। सभी अधिकारियों ने अपने दैनिक जीवन और कार्य में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सफाई को बढ़ावा देने की शपथ ली और डब्ल्यूडीआरए ने पर्यावरण के स्थायित्व के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करते हुए पेड़ लगाकर 'एक पेड़ मां के नाम' पहल में भी भाग लिया।

अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ इस क्षेत्र की क्षेत्रीय इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ ली गई तथा पौधारोपण भी किया गया। (सीडब्ल्यूसी)

 

स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज यानी 17 सितंबर, 2024 को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन जीटी रोड पर किया गया, जिसमें 200 छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर (एनएसआई) में शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

 

*****

एमजी/एआर/एसकेएस/डीवी


(Release ID: 2055868) Visitor Counter : 198


Read this release in: English