भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने नैस्पर्स वेंचर्स बी.वी. द्वारा वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 17 SEP 2024 7:11PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में नैस्पर्स वेंचर्स बी.वी. द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

नैस्पर्स वेंचर्स बी.वी. (नैस्पर्स वेंचर्स/अधिग्रहणकर्ता) प्रोसस एन.वी. (प्रोसस) की एक अप्रत्यक्ष, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। अधिग्रहणकर्ता एक निवेश होल्डिंग कंपनी है और इसका मुख्य कार्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष इक्विटी और ऋण वित्तपोषण प्रदान करके निवेश करना है।

वास्तु हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (वीएचएफसीएल/टार्गेट) गृह ऋण, गृह विस्तार ऋण, भूखंड और निर्माण ऋण, संपत्ति के बदले ऋण और सूक्ष्म/एमएसएमई ऋण के प्रावधान में लगा हुआ है। इसकी एक सहायक कंपनी है, जिसका नाम है, वास्तु फिनसर्व इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वीएफआईपीएल), जो अन्य बातों के साथ-साथ कार ऋण, वाणिज्यिक वाहन ऋण, ट्रैक्टर ऋण, निर्माण उपकरण ऋण, संपत्ति के बदले ऋण आदि के प्रावधान में लगी हुई है।

प्रस्तावित लेन-देन में नैस्पर्स वेंचर्स (प्रस्तावित संयोजन) द्वारा वीएचएफसीएल में 10 प्रतिशत से कम इक्विटी शेयरहोल्डिंग (पूरी तरह से कमजोर आधार पर) का अधिग्रहण शामिल है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

****

एमजी/एआरएम/केपी/एसएस


(Release ID: 2055765) Visitor Counter : 108


Read this release in: English