सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे पर हुए नुकसान को दर्शाने वाले ट्वीट के संबंध में स्थिति रिपोर्ट
Posted On:
13 SEP 2024 11:01PM by PIB Delhi
यह अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे पर हुए नुकसान के मुद्दे को दर्शाने वाले ट्वीट के संदर्भ में है। सूचित किया गया स्थान अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के संगरिया-रासीसर खंड के किमी.-39 पर है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के निर्देशानुसार, इस मामले की जांच की गई है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों/एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
- समय पर खामियों को दूर न करने के कारण ठेकेदार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
- खराब निरीक्षण और सेवाओं में खामियों के कारण प्राधिकरण इंजीनियर के कार्यवाहक टीम लीडर और रेजिडेंट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है।
- संबंधित साइट इंजीनियर की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
- खामियों के लिए संबंधित पीडी और उप प्रबंधक (तकनीकी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
हालांकि, क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रखरखाव से संबंधित गतिविधियों में बाधा आ रही है, लेकिन यातायात के सुरक्षित संचालन के लिए अस्थायी उपायों का उपयोग करके बताए गए स्थान को बहाल/सुधार दिया गया है। सुधार कार्य की तस्वीरें संलग्न हैं।
इसके अलावा, बारिश कम होते ही स्थायी सुधार कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। प्रक्षेत्र विशेषज्ञ, प्रो. के.एस. रेड्डी के मार्गदर्शन में, आईआईटी खड़गपुर को प्रक्षेत्र विशेषज्ञ की सलाह पर एक्सप्रेसवे के प्रभावित भागों पर संकट के कारणों का पता लगाने और उपचारात्मक उपाय करने के कार्य में संलग्न किया गया है।
*****
एमजी/एआर/आरके
(Release ID: 2054833)
Visitor Counter : 139