संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नवंबर 2023 से अगस्त 2024 की अवधि के दौरान एससीडीपीएम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय द्वारा किए गए कार्य

Posted On: 11 SEP 2024 6:50PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 3.0 के पश्चात, संस्कृति मंत्रालय नवंबर 2023 से अगस्त 2024 तक एससीडीपीएम पोर्टल पर नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट अपलोड कर रहा है।

अभियान के एक भाग के रूप में, मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय के 183 संदर्भों, राज्य सरकारों से 43 संदर्भों, संसद सदस्‍यों से 143 संदर्भों और 1775 लोक शिकायतों के निपटान के माध्यम से विभिन्न लंबित मुद्दों की सूची का सफलतापूर्वक निपटान किया है। इस अवधि के दौरान, 562 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और 209 भौतिक फाइलों को हटाया भी गया।

इस कवायद को और बढ़ावा देने के लिए, मंत्रालय ने अपने सभी संबद्ध/अधीनस्थ/स्वायत्त संगठनों को लंबित संदर्भों के निपटान और स्वच्छता को संस्‍थागत रूप देने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है।

************

एमजी/एआर/एनके/डीवी


(Release ID: 2053908) Visitor Counter : 100


Read this release in: Tamil , English , Urdu