सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच सहयोग

Posted On: 22 JUL 2024 4:37PM by PIB Delhi

देश में क्षमता निर्माण और छात्रों/एमएसएमई के औद्योगिक कौशल को बढ़ाने के लिए उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच सहयोग के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), एमएसएमई चैंपियंस योजना के अंतर्गत एमएसएमई अभिनव योजना लागू कर रहा है जिससे एमएसएमई के लिए उद्योग-अकादमिक लिंकेज सुनिश्चित किया जा सके। इस योजना में एमएसएमई को विचारों, डिजाइन डेवलपमेंट और पेटेंट सहायता को पोषित करने के लिए मेजबान संस्थानों (एचआई) और कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए) के रूप में अकादमिक संस्थानों के साथ जुड़ने का प्रावधान है। वर्तमान में, इनक्यूबेशन घटक के अंतर्गत 697 शैक्षिक संस्थाओं को मेजबान संस्थानों (एचआई) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

एमएसएमई मंत्रालय देश में एमएसएमई के विक्रेता विकास कार्यक्रम (वीडीपी) के लिए खरीद और विपणन योजना लागू कर रहा है। इस योजना की शुरुआत एमएसएमई क्षेत्र के उत्पादों और सेवाओं के लिए बाजार के अवसरों को बढ़ाने के लिए की गई है। इस योजना में पूरे देश में आयोजित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलों/प्रदर्शनियों/एमएसएमई एक्सपो आदि के आयोजन/भागीदारी जैसी बाजार पहुंच पहलों का प्रावधान है। इसके अलावा, सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए सार्वजनिक खरीद नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बाजार लिंकेज को सुविधाजनक बनाने के लिए विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 2023-24 के दौरान, कर्नाटक सहित राज्यवार आयोजित वीडीपी का विवरण अनुबंध-I में दिया गया है। एमएसएमई के लिए विपणन मंच प्रदान करने के लिए उद्योग संघों, एमएसएमई और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के बीच सहयोग से विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

अनुबंध-I

2023-24 के दौरान आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम (वीडीपी) का विवरण (राज्यवार)

****

एमजी/एआर/एके



(Release ID: 2035344) Visitor Counter : 37


Read this release in: English