गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार सुरक्षा बलों की क्षमता निर्माण और उन्हें मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है


सुरक्षा बलों को अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, परमाणु ऊर्जा विभाग और DRDO ने दो प्रकार के एक्सप्लोसिव डिटेक्टर्स देश में ही विकसित करने में सफलता हासिल की

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने IB के निदेशक को एक्सप्लोसिव डिटेक्टर्स सौंपे

देश में ही विकसित डिटेक्टर्स IB द्वारा 12 सुरक्षा एजेंसियों को सौंपे जाएंगे ताकि उन्हें फील्ड में तैनात किया जा सके

डिटेक्टर्स का सफल उत्पादन ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बेहतरीन उदाहरण

Posted On: 07 MAR 2024 5:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार सुरक्षा बलों की क्षमता निर्माण और उन्हें मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। सुरक्षा बलों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ECIL), परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सुरक्षा बलों के लिए दो अलग-अलग प्रकार के एक्सप्लोसिव डिटेक्टर्स देश में ही विकसित करने में सफलता हासिल की है।

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने हाल ही में आसूचना ब्यूरो (IB) के निदेशक को एक्सप्लोसिव डिटेक्टर्स सौंपे ताकि उन्हें सुरक्षा बलों में तैनात किया जा सके। इस अवसर पर भारतीय थलसेना, SPG, NSG, CISF, ITBP, SSB, BCAS, और SFF जैसी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह डिटेक्टर्स आईबी द्वारा 12 सुरक्षा एजेंसियों को सौंपे जाएंगे ताकि उन्हें फील्ड में तैनात किया जा सके। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने डिटेक्टर्स के सफल उत्पादन को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बेहतरीन उदाहरण करार दिया।

इन डिटेक्टर्स में एक आयन मोबिलिटी स्पेक्ट्रोमेट्री (lMS) तकनीक और दूसरा रमण बैक स्कैटरिंग (RBS) सिद्धांत पर आधारित है। इन्हें सुरक्षा एजेंसियों की खास जरूरतों का ध्यान रखकर तैयार किया गया है। वर्ष 2017 में आईबी के सुझाव पर शुरू किए गए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इन डिटेक्टर्स को विकसित किया गया है। इन डिटेक्टर्स का इस्तेमाल करने जा रही एजेंसियों से कहा गया है कि वे फील्ड में तैनाती के दौरान दोनों डिटेक्टर्स के बारे में अपनी फीडबैक मुहैया कराएं ताकि जरूरत होने पर भविष्य में बनाए जाने वाले डिटेक्टर्स में और सुधार किए जा सकें।

******

RK/VV/RR/PR/PS


(Release ID: 2012239) Visitor Counter : 1291