गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में श्री स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरूकुल के नए मेडिकल कॉलेज ‘स्वामीनारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च’ का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में मेडिकल सुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं
आजादी के बाद 70 वर्षों में पूरे देश में सिर्फ 7 एम्स का निर्माण हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश में एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है
70 वर्षों में देश में 387 मेडिकल कॉलेज बनाए गए, लेकिन पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री ने इनकी संख्या बढ़ाकर 706 कर दी है
पहले एमबीबीएस की 51 हजार सीटें थी, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 1 लाख 7 हजार कर दी गई है
मोदी सरकार ने पहली बार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय भाषाओं में कराने की व्यवस्था की है
मोदी जी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक यूनिवर्सिटी, IIT, IIM, IIIT जैसी संस्थाओं की संख्या बढ़ाई है
गुजरात के बच्चे निरक्षर नहीं हैं, इसका पूरा श्रेय श्री स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरूकुल को जाता है
Posted On:
27 FEB 2024 8:21PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित कलोल में श्री स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरूकुल के नए मेडिकल कॉलेज ‘स्वामीनारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित अनके गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वामीनारायण संप्रदाय की सराहना करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान ने गुजरात को अपनी कर्मभूमि बनाया, नौ मंदिरों की स्थापना की और एक महान परंपरा स्थापित की। उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय ने करोड़ों लोगों को व्यसन से मुक्ति दिलाई, हर घर में भक्ति के संस्कार को बढ़ावा दिया और सुचारू रूप से जीवन जीने की सीख दी। श्री शाह ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय ने 1960 के दशक से पूरे गुजरात में गुरूकुल स्थापित करने की शुरुआत की। गुजरात के बच्चे निरक्षर नहीं हैं, इसका पूरा श्रेय और पुण्य गुरूकुल को ही जाता है। जनजातीय क्षेत्रों और गांवों में दलितों और ओबीसी के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर अच्छा नागरिक और भगवान का भक्त बनाने का काम स्वामीनारायण संप्रदाय ने किया है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन को व्यसन से मुक्त कर देनाऔर उसके स्वास्थ्य में सुधार करनानिश्चित तौर पर अच्छे काम हैं, लेकिन किसी निरक्षर को अक्षर का ज्ञान देने से उत्तम काम कुछ और नहीं हो सकता।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आज 100 छात्रों ने दाखिला लिया है और आने वाले दिनों में यहाँ एमडी और एमएस पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। स्वामीनारायण गुरुकुल ने संपूर्ण सुविधाओं से युक्त आधुनिक अस्पताल का निर्माण किया है। श्री शाह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन से अस्पताल में सभी को नि:शुल्क सेवा दी जा रही है।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में मेडिकल सुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 70 वर्षों में पूरे देश में सिर्फ 7 एम्स का निर्माण हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के लगभग 10 साल के कार्यकाल में देश में एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में देश में 387 मेडिकल कॉलेज बनाए गए, लेकिन पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री जी ने इनकी संख्या बढ़कर 706 कर दी है। श्री शाह ने कहा कि पहले एमबीबीएस की 51 हजार सीटें थी, लेकिन मोदी जी ने इन सीटों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख 7 हजार कर दी है। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी सेवा करने के संकल्प के साथ हर साल एक लाख डॉक्टर्स समाज को देने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। उन्होंने कहा कि पहले पोस्ट ग्रेजुएट की 31,000 सीटें थीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने इनकी संख्या बढ़ाकर 70 हजार कर दी है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में IIT, IIM, IIIT जैसी संस्थाओं और अनेक यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ाने का काम किया है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के युवाओं को विश्व के युवाओं के साथ स्पर्धा करने का मंच भी प्रदान किया है।श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है कि देश के लाखों युवा स्टार्टअप बनाकर पूरे विश्व में भारत का तिरंगा फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले देश में राष्ट्रीय महत्व के 75 संस्थान थे, जिनकी संख्या अब दोगुना से भी अधिक 165 हो गई है। पहले पब्लिक यूनिवर्सिटी 316 थीं जो अब 480 हो गई हैं। टेक्निकल यूनिवर्सिटी की संख्या 90 से बढ़कर 188 हो गई है। पहले देश में 38000 कॉलेज थे जो अब बढ़कर 53000 हो गए हैं।
श्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति ने युवाओं को अनेक विकल्प दिए हैं। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि मेडिकल के विद्यार्थी चिकित्सा के साथ—साथ अर्थशास्त्र और संगीत की भी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ईश्वर द्वारा दी गई शक्ति एवं प्रतिभा के विकास की जिम्मेदारी अब सरकार की है। मोदी जी कीसरकार ने विद्यार्थियों में छुपी हुई शक्ति को मंच देने और सभी कोर्स को राष्ट्रीय बनाने का काम किया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पहली बार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय भाषाओं में कराने की व्यवस्था की है। अब ऐसी व्यवस्था है कि गुजराती माध्यम में मेडिकल साइंस की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति भी ऐसा डॉक्टर बन सकता है जिसे पूरे विश्व में स्वीकार किया जाए। प्रधानमंत्री जी ने बच्चों के मन से भाषा को लेकर हीनभावना को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले देशभक्ति की बड़ी—बड़ी बातें करने वाले नेता जब विदेश जाते थे तो अंग्रेजी में बोलते थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी—20 जैसे वैश्विक मंच पर हिन्दी में भाषण दिया और उसे पूरी दुनिया ने सुना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमारी भाषा, संस्कृति, देश और धर्म के गौरव को प्रस्थापित करने का काम किया है।
श्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में रामलला का पिछले 500 साल से कोई घर नहीं था, वे टेंट में रहते थे। आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी भगवान राम का मंदिर नहीं बन सका था, विपक्ष के लोग मंदिर निर्माण का कार्य रोक कर बैठे थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया और सोने का सोमनाथ मंदिर बन रहा है। साथ हीपावागढ़ में शक्तिपीठ की स्थापना की, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का पुनरोद्धार किया, करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बनाया और उज्जैन में महाकाल लोक बनाकर संदेश दिया कि इस देश में पूजा स्थानों को संभालने की जिम्मेदारी देश और सरकार दोनों की है।
गृह मंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहजता से रोड बनवाए, सिंचाई की व्यवस्था कारवाई, मिलेट्स को दुनिया में ख्याति दिलाई, चंद्रयान भेज चंद्रमा पर तिरंगा लहराया और जी-20 के सभी नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि पर नतमस्तक होकर फूल चढ़ाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन सब कार्यों से भारत माता को गौरव दिलाने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि देश के युवाओं में विश्वास है कि देश की आजादी के जब 100 साल होंगे तो भारत हर क्षेत्र में दुनिया में सबसे पहले स्थान पर होगा।
*****
RK/RR/PR/PS
(Release ID: 2009558)
Visitor Counter : 261