विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मार्च 2022 से दिसंबर 2023 के दौरान 28.8 गीगावॉट विद्युत क्षमता जोड़ी गई, अब देश की कुल इंस्टॉल्ड विद्युत क्षमता 428 गीगावॉट है: केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

Posted On: 08 FEB 2024 2:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने देश में बिजली उत्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी दी है।

31 दिसंबर 2023 तक क्षेत्रवार बिजली उत्पादन की पूरे भारत में इंस्टॉल्ड कपैसिटी नीचे दी गई है।

ऑल इंडिया सेक्टर-वार इंस्टॉल्ड कपैसिटी-

 

सेक्टर

इंस्टॉल्ड कपैसिटी (मेगावाट)

सेंट्रल सेक्टर

102274.94

स्टेट सेक्टर

106332.93

प्राइवेट सेक्टर

219691.40

कुल

428299.27

 

वर्ष 2023-24 (दिसंबर, 2023 तक) के दौरान बिजली उत्पादन और पारंपरिक स्रोतों की प्रतिशत हिस्सेदारी का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और स्रोत-वार विवरण एनेक्शर I में दिया गया है।

चालू वर्ष 2023-24 (दिसंबर, 2023 तक) के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) स्रोतों से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और स्रोत-वार उत्पादन का विवरण एनेक्शर II में दिया गया है।

वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान उत्पादन लक्ष्य और बिजली उत्पादन एनेक्शर-III में दिया गया है।

मार्च, 2022 से दिसंबर, 2023 की अवधि के दौरान 28802 मेगावाट की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष के दौरान दिसंबर 2023 तक देश में विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि का विवरण एनेक्शर IV में दिया गया है।

 

भारत सरकार ने देश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:

(i) राष्ट्र के विकास के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, 2023-32 के बीच निम्नलिखित क्षमता वृद्धि की उम्मीद है:

(ए) 26380 मेगावाट थर्मल क्षमता निर्माणाधीन है, 11960 मेगावाट की बिडिंग लगाई जा चुकी है और 19050 मेगावाट मंजूरी के लिए भेजी गई है। 2031-2032 तक कुल 93380 मेगावाट थर्मल क्षमता वृद्धि की उम्मीद है।

(बी) 18033.5 मेगावाट की हाइड्रो क्षमता (रुकी हुई परियोजनाओं सहित) निर्माणाधीन है और 2031-2032 तक कुल 42014 मेगावाट हाइड्रो क्षमता की उम्मीद है।

(सी) 8000 मेगावाट परमाणु क्षमता निर्माणाधीन है और 2031-2032 तक कुल अनुमानित परमाणु क्षमता 12200 मेगावाट होगी।

(डी) 103660 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी वर्तमान में निर्माणाधीन है और 2031-32 तक अनुमानित आरई क्षमता 322000 मेगावाट होगी।

इस प्रकार, कुल 156073.5 मेगावाट क्षमता निर्माणाधीन है और 2031-2032 तक कुल अनुमानित क्षमता वृद्धि 469594 मेगावाट होगी।

 (ii) 1,89,052 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) ट्रांसमिशन लाइनें, 6,88,142 एमवीए ट्रांसमिशन क्षमता और 80,590 मेगावाट इंटर-रीजनल क्षमता को पूरे देश को  एक कोने से दूसरे कोने तक को एक फ्रीक्वेंसी पर चलने वाले एक ग्रिड से जोड़ने के लिए 1,16,540 मेगावाट की ट्रांसफर क्षमता के साथ जोड़ा गया है। भारत का ग्रिड दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ग्रिडों में से एक बनकर उभरा है। पूरे देश को एक ग्रिड से जोड़ने से देश एक एकीकृत बिजली बाजार में बदल गया है। वितरण कंपनियां देश के किसी भी कोने में किसी भी जनरेटर से सबसे सस्ती उपलब्ध दरों पर बिजली खरीद सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें सस्ती हो सकेंगी।

(iii) भारत ने 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन आधारित स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता को 500000 मेगावाट से अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध किया है। 2030 तक 500000 मेगावाट आरई क्षमता के एकीकरण के लिए ट्रांसमिशन योजना को आरई क्षमता वृद्धि के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

(iv) बड़े पैमाने पर आरई परियोजनाओं की स्थापना के लिए आरई डेवलपर्स को भूमि और ट्रांसमिशन प्रदान करने के लिए अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना।

 (v) हमने पावर एक्सचेंजों में रियल टाइम मार्केट (आरटीएम), ग्रीन डे अहेड मार्केट (जीडीएएम), ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (जीटीएएम), हाई प्राइस डे अहेड मार्केट (एचपी-डीएएम) को जोड़कर बिजली बाजार में सुधार किया है। इसके अलावा, डिस्कॉम द्वारा अल्पकालिक बिजली की खरीद के लिए ई-बोली और ई-रिवर्स के लिए डीईईपी पोर्टल (कुशल बिजली मूल्य की खोज) की शुरुआत की गई थी।

(vi) हमने ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का निर्माण किया है और 13 नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन केंद्र स्थापित किए हैं। वर्तमान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 180800 मेगावाट है और 103660 मेगावाट की स्थापना चल रही है।

 (vii) हमने विद्युत क्षेत्र को व्यवहार्य बनाया है। एटीएंडसी घाटा 2014-15 में 25.72% से घटकर 2022-23 में 15.40% हो गया है। एलपीएस नियमों के कार्यान्वयन के बाद से, जेनकोस का लीगेसी बकाया 03.06.2022 तक 1,39,947 करोड़ रु से कम होकर 31.01.2024 तक 49,451 करोड़ रुपये हो गया है। । इसके अलावा, डिस्कॉम मौजूदा बकाया का भुगतान समय पर कर रही हैं।

यह जानकारी केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज, 8 फरवरी, 2024 को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

एनेक्शर-I: वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और स्रोत-वार बिजली उत्पादन और पारंपरिक स्रोतों की प्रतिशत हिस्सेदारी का विवरण (दिसंबर, 23 तक)

 

(सभी संख्याएं मेगावाट में)

राज्य

सेक्टर

कोयला

डीजल

हाई स्पीड डीजल

हाइड्रो

लिग्नाइट

नेप्था

नेचरल गैस

 

न्युक्लियर

कुल जनरेशन

(मेगावाट में)

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य))

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य)

कुल % (राज्य)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

निजी क्षेत्र

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

187.02

 

राज्य क्षेत्र

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

65.68

आंध्र प्रदेश

केंद्रीय क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

8325.01

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

20590.93

 

राज्य क्षेत्र

95.49

0.00

0.00

4.51

0.00

0.00

0.00

0.00

24657.65

अरुणाचल प्रदेश

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

3752.98

असम

केंद्रीय क्षेत्र

73.11

0.00

0.00

3.77

0.00

0.00

23.11

0.00

5375.97

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

19.55

0.00

0.00

80.45

0.00

1614.68

बिहार

केंद्रीय क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

43267.06

छत्तीसगढ

केंद्रीय क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

43284.67

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

61256.67

 

राज्य क्षेत्र

98.37

0.00

0.00

1.63

0.00

0.00

0.00

0.00

15827.91

दिल्ली

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

2891.10

गोवा

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

गुजरात

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

17.25

82.75

6723.34

 

आईपीपी सेक्टर

83.68

0.00

0.00

0.00

5.43

0.00

10.89

0.00

40526.71

 

निजी क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

2134.71

 

राज्य क्षेत्र

71.05

0.00

0.00

16.92

9.15

0.00

2.88

0.00

21962.32

हरियाणा

केंद्रीय क्षेत्र

97.85

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

2.15

0.00

6390.87

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

6504.20

 

राज्य क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

8683.59

हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

23150.76

 

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

6738.90

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

2379.14

जम्मू और कश्मीर

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

9641.89

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4284.77

झारखंड

केंद्रीय क्षेत्र

99.40

0.00

0.00

0.60

0.00

0.00

0.00

0.00

14494.35

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

10171.25

 

राज्य क्षेत्र

94.81

0.00

0.00

5.19

0.00

0.00

0.00

0.00

1771.31

कर्नाटक

केंद्रीय क्षेत्र

61.11

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

38.89

14304.87

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

7220.46

 

राज्य क्षेत्र

68.77

0.00

0.00

31.23

0.00

0.00

0.00

0.00

23253.79

केरल

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

 

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

3895.44

लद्दाख

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

347.39

लक्षद्वीप

राज्य सेक्टर

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

47.80

मध्य प्रदेश

सेंट्रल क्षेत्र

91.94

0.00

0.00

8.06

0.00

0.00

0.00

0.00

47244.73

 

आईपीपी क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

45766.63

 

राज्य क्षेत्र

93.35

0.00

0.00

6.65

0.00

0.00

0.00

0.00

22649.17

महाराष्ट्र

सेंट्रल क्षेत्र

69.15

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

3.58

27.28

23350.32

 

आईपीपी क्षेत्र

99.95

0.00

0.00

0.05

0.00

0.00

0.00

0.00

35009.51

 

प्राइवेट क्षेत्र

75.15

0.00

0.00

15.95

0.00

0.00

8.90

0.00

7565.96

 

राज्य क्षेत्र

90.61

0.00

0.00

6.83

0.00

0.00

2.56

0.00

44882.17

मणिपुर

सेंट्रल क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

248.72

 

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

मेघालय

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

714.12

मिजोरम

सेंट्रल क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

81.71

नगालैंड

सेंट्रल क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

155.53

ओडिशा

सेंट्रल क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

25559.10

 

आईपीपी क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

14249.07

 

राज्य क्षेत्र

64.30

0.00

0.00

35.70

0.00

0.00

0.00

0.00

13719.19

पुदुचेरी

राज्य क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

177.60

पंजाब

सेंट्रल क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

906.62

 

आईपीपी क्षेत्र

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

18317.91

 

राज्य क्षेत्र

67.79

0.00

0.00

32.21

0.00

0.00

0.00

0.00

9217.49

राजस्थान

सेंट्रल क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

0.00

17.76

0.00

4.94

77.30

6809.98

 

आईपीपी क्षेत्र

55.41

0.00

0.00

0.00

44.59

0.00

0.00

0.00

11503.61

 

प्राइवेट सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

 

राज्य क्षेत्र

96.02

0.00

0.00

1.87

0.00

0.00

2.10

0.00

32534.14

सिक्किम

केंद्रीय क्षेत्र

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

2226.29

 

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

1973.30

 

राज्य सेक्टर

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4292.76

तमिलनाडु

सेंट्रल सेक्टर

28.95

0.00

0.00

0.00

37.44

0.00

0.00

33.61

34068.78

 

आईपीपी सेक्टर

91.66

0.00

0.00

0.00

8.34

0.00

0.00

0.00

12251.63

 

स्टेट सेक्टर

80.97

0.00

0.00

12.72

0.00

0.00

6.31

0.00

22483.80

तेलंगाना

सेंट्रल सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

13470.14

 

राज्य सेक्टर

96.25

0.00

0.00

3.75

0.00

0.00

0.00

0.00

28566.62

त्रिपुरा

सेंट्रल सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

4580.74

 

स्टेट सेक्टर

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

364.98

उत्तर प्रदेश

सेंट्रल सेक्टर

94.10

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

2.54

3.36

61194.90

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

32472.97

 

स्टेट सेक्टर

97.45

0.00

0.00

2.55

0.00

0.00

0.00

0.00

26199.14

उत्तराखंड

सेंट्रल सेक्टर

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4807.79

 

आईपीपी सेक्टर

0.00

0.00

0.00

89.64

0.00

0.00

10.36

0.00

3418.12

 

स्टेट सेक्टर

0.00

0.00

0.00

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4013.19

पश्चिम बंगाल

सेंट्रल सेक्टर

96.83

0.00

0.00

3.17

0.00

0.00

0.00

0.00

33828.43

 

आईपीपी सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4823.90

 

प्राइवेट सेक्टर

100.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

5116.80

 

स्टेट सेक्टर

94.93

0.00

0.00

5.07

0.00

0.00

0.00

0.00

25265.64

भूटान

-

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

4672.10

कुल योग

 

 

 

 

 

 

 

 

1136480.49

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एनेक्शर-II: वर्ष 2023-24 के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से अखिल भारतीय उत्पादन का विवरण (दिसंबर 2023 तक)

(सभी संख्याएं मेगावाट में)

राज्य/यूटी का नाम

विंड

सोलर

बायोमास

भूसा

स्मॉल हाइड्रो

अन्य

नवीनीकरण ऊर्जा

कुल

चंडीगढ़

0.00

9.99

0.00

0.00

0.00

0.00

9.99

दिल्ली

0.00

154.90

0.00

0.00

0.00

382.05

536.95

हरियाणा

0.00

701.62

218.99

57.46

178.80

44.91

1201.78

हिमाचल प्रदेश

0.00

44.94

0.00

0.00

2314.92

0.00

2359.86

जम्मू कश्मीर

0.00

0.00

0.00

0.00

347.34

0.00

347.34

लद्दाख

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

पंजाब

0.00

2403.38

440.49

83.69

545.28

0.00

3472.84

राजस्थान

6861.59

28274.90

279.48

0.00

2.56

0.00

35418.53

उतार प्रदेश

0.00

2966.98

24.39

1486.24

126.03

76.69

4680.33

उत्तराखंड

0.00

248.85

0.00

186.39

265.05

0.00

700.29

उत्तरी क्षेत्र

6861.59

34805.56

963.35

1813.77

3779.98

503.65

48727.90

छत्तीसगढ

0.00

622.30

1038.31

8.85

134.17

0.00

1803.63

गुजरात

19804.55

9499.73

0.00

0.74

145.11

0.00

29450.12

मध्य प्रदेश

3946.61

2696.29

64.85

27.28

355.13

19.86

7110.02

महाराष्ट्र

7121.00

4130.21

228.17

1561.09

684.92

13.92

13739.31

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

0.00

11.10

9.71

0.00

0.00

0.00

20.81

गोवा

0.00

45.72

0.00

0.00

0.00

5.92

51.64

पश्चिमी क्षेत्र

30872.15

17005.34

1341.04

1597.96

1319.33

39.70

52175.53

आंध्र प्रदेश

7257.52

5990.90

13.38

32.57

95.97

230.68

13621.02

तेलंगाना

242.92

4988.87

3.88

38.82

50.16

108.33

5432.98

कर्नाटक

9216.22

11119.16

44.20

1637.40

1297.11

0.00

23314.08

केरल

196.72

840.23

0.00

60.45

612.62

0.03

1710.05

तमिलनाडु

15177.48

8468.41

95.56

423.43

142.21

0.00

24307.08

लक्षद्वीप

0.00

0.07

0.00

0.00

0.00

0.00

0.07

पुदुचेरी

0.00

9.18

0.00

0.00

0.00

0.00

9.18

दक्षिणी क्षेत्र

32090.85

31416.82

157.01

2192.67

2198.06

339.05

68394.46

अंडमान निकोबार

0.00

18.10

0.00

0.00

9.31

0.00

27.41

बिहार

0.00

140.65

0.00

72.73

5.51

0.00

218.89

झारखंड

0.00

13.23

0.00

0.00

0.00

0.00

13.23

ओडिशा

0.00

548.77

73.21

0.00

350.59

0.00

972.57

सिक्किम

0.00

0.00

0.00

0.00

9.27

0.00

9.27

पश्चिम बंगाल

0.00

119.30

0.00

0.00

163.65

1157.18

1440.13

पूर्वी क्षेत्र

0.00

840.05

73.21

72.73

538.32

1157.18

2681.49

अरुणाचल प्रदेश

0.00

1.59

0.00

0.00

0.52

0.00

2.11

असम

0.00

238.47

0.00

0.00

56.58

0.39

295.44

मणिपुर

0.00

5.79

0.00

0.00

0.00

1.23

7.02

मेघालय

0.00

0.00

0.00

0.00

53.60

0.00

53.60

मिजोरम

0.00

2.39

0.00

0.00

71.95

0.00

74.34

नगालैंड

0.00

0.00

0.00

0.00

72.93

0.00

72.93

त्रिपुरा

0.00

3.58

0.00

0.00

0.00

0.00

3.58

उत्तर पूर्वी क्षेत्र

0.00

251.82

0.00

0.00

255.57

1.62

509.02

अखिल भारतीय कुल

69824.59

84319.58

2534.61

5677.13

8091.27

2041.21

172488.40

 

एनेक्शर III: वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के दौरान उत्पादन लक्ष्य एवं विद्युत उत्पादन का विवरण

 

 

 

 

(सभी संख्याएं मेगावाट में)

 

 

 

 

 

 

ईंधन

2022-23

2023-24 (दिसंबर तक)

प्रोग्राम

जनरेशन

प्रोग्राम (दिसंबर तक)

जनरेशन

थर्मल

कोयला

1181153.00

1145907.58

932087.00

932258.66

डीजल

151.00

229.71

84.00

300.50

हाई स्पीड डीजल

0.00

0.00

0.00

0.00

लिग्नाइट

34170.00

36188.34

27063.00

24324.57

नाफ्था

0.00

0.83

0.00

0.00

प्राकृतिक गैस

41914.00

23884.21

23814.00

23903.53

न्यूक्लियर

न्यूक्लियर

43324.00

45861.09

34534.00

36263.36

हाइड्रो

हाइड्रो

150661.00

162098.77

131808.00

114757.77

भूटान आयात

भूटान आयात

8000.00

6742.40

6702.00

4672.10

नवीनीकरण ( बड़े हाइड्रो समेत)

नवीकरणीय (बड़े हाइड्रो को छोड़कर)

184000.00

203552.68

215000

172488

कुल योग

1643373.00

1624465.61

1371092.00

1308968.49

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एनेक्शर IV: पिछले दो वर्ष और चालू वर्ष के दौरान दिसंबर 2023 तक देश में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ी बिजली उत्पादन क्षमता का विवरण

 

(सभी संख्याएं मेगावाट में)

वर्ष

सेंट्रल सेक्टर

स्टेट सेक्टर

प्राइवेट सेक्टर

अखिल भारतीय

जनरेशन कपैसिटी में बढ़ोतरी

31/03/2022

99005

104855

195637

399497

 

31/03/2023

100055

105726

210278

416059

16562

31/12/2023

102275

106333

219691

428299

12240

कुल

28802

 

*******

एमजी/एआर/आरपी/पीके


(Release ID: 2004200) Visitor Counter : 219


Read this release in: English , Urdu