भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को स्वीकृति दी
प्रविष्टि तिथि:
06 FEB 2024 10:03PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (लक्ष्य) में ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
इस प्रस्तावित संयोजन में अधिग्रहणकर्ता द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड से लक्षित कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। प्रस्तावित संयोजन के क्रम में, अधिग्रहणकर्ता कंपनी, लक्षित कंपनी में (नई ग्रोथ कैपिटल और शेयर खरीद के संयोजन के माध्यम से) 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। उपरोक्त के अलावा, अधिग्रहणकर्ता एक निश्चित अवधि के भीतर लक्षित कंपनी में 19 प्रतिशत तक अतिरिक्त हिस्सेदारी भी हासिल कर लेगी।
अधिग्रहणकर्ता कंपनी ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप लिमिटेड (ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। अधिग्रहणकर्ता एक अग्रणी मल्टी-लाइन बीमाकर्ता है जो 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लोगों और व्यवसायों को सेवाएं प्रदान करती है। ज्यूरिख समूह के हिस्से के रूप में अधिग्रहणकर्ता में लगभग 60,000 कर्मचारी हैं और इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है।
अधिग्रहणकर्ता ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप की प्रमुख परिचालन बीमा कंपनी है। एक बीमा कंपनी होने के अलावा, अधिग्रहणकर्ता संपत्ति ऋण और बैंकिंग गतिविधियों को छोड़कर ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप की कई सहायक कंपनियों और अन्य सहयोगी (एफिलेट्स) कंपनियों की होल्डिंग कंपनी के रूप में भी काम करती है।
लक्षित कंपनी मोटर वाहन बीमा, घर और संपत्ति बीमा, वाणिज्यिक और स्वास्थ्य बीमा जैसी सामान्य बीमा पॉलिसियों की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराने के व्यवसाय में लगी हुई है। यह दायित्व बीमा (लायबिलिटी इंश्योरेंस), विस्तारित वारंटी बीमा, स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे अस्पताल नकद, स्वास्थ्य क्षतिपूर्ति पॉलिसी, बेनिफिट पॉलिसी और समूह बीमा योजना जैसे उत्पादों की एक रेंज की पेशकश करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।
****
एमजी/एआर/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2003837)
आगंतुक पटल : 121