ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राजस्थान को इस वित्तीय वर्ष में महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वयं सहायता समूह के लिए 800.09 लाख रुपये जारी किए

Posted On: 07 FEB 2024 5:31PM by PIB Jaipur

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एक उप योजना स्टार्ट अप ग्राम उद्यमित्ता कार्यक्रम के तहत राजस्थान को इस वित्तीय वर्ष में महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वयं सहायता समूह के लिए 800.09 लाख रुपये जारी किए गए हैं । ये जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी । उन्होने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एक उप योजना स्टार्ट अप ग्राम उद्यमित्ता कार्यक्रम का उद्देश्य गैर कृषि क्षेत्र में छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए स्वयं सहायता समूह सदस्यों को सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान मे अब तक 18 जिलो के लिए कुल 2415.62 लाख रुपये आवंटित किए गए है । इसमे अजमेर के केकड़ी, बाराँ के अंता, बूंदी के हिंडोली, चित्तौड़गढ़ के शुरू, चुरू के तारानगर, सवाई माधोपुर, तथा टोंक के देवली प्रत्येक को 230.79 लाख रुपये, भीलवाडा के असिन्द व रायपुर, अजमेर के सावर, बूंदी के राजगढ़, चित्तौड़गढ़ के तालेरा प्रत्येक को 72.73 लाख रुपये, जोधपुर के बालेसर, राजसमंद, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा, कोटा का लाडपुरा, उदयपुर के जयसमंद, दौसा के सिकंदरा प्रत्येक को 72.74 लाख रुपये जारी किए गए ।     


(Release ID: 2003587) Visitor Counter : 24