सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

पीएम-गति शक्ति योजना

Posted On: 07 FEB 2024 3:20PM by PIB Delhi

पीएम गति शक्ति - मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के लिए रेलवे और रोडवेज सहित 16 मंत्रालयों को एक साथ लाने के लिए एक डिजिटल मंच है। पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग/एक्सप्रेसवे के विकास के लिए इस मंत्रालय के रणनीतिक दिशानिर्देशों/मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, 500 करोड़ रुपये से अधिक की कुल पूंजी लागत वाली सभी परियोजनाएं नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के समक्ष उनकी टिप्पणियों/सुझाव और प्रस्ताव के समग्र मूल्यांकन के प्रस्तुत की गईं। हरियाणा राज्य सहित राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का राज्यवार विवरण अनुलग्नक-ए में संलग्न है।

पीएम गति शक्ति परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्क योजना समूह का गठन किया गया है। अंतर-मंत्रालयी समन्वय के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

  1. बुनियादी ढांचे की एकीकृत और समग्र योजना और विकास
  2. अंतर-क्षेत्रीय योजना तालमेल

  iii. कुशल संसाधन उपयोग

  iv. पर्यावरण, वन, वन्य जीवन आदि के लिए सुव्यवस्थित और तेज़ गति से मंजूरी।

v. समग्र लॉजिस्टिक लागत में कमी और मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि

विकसित किये जा रहे एक्सप्रेसवे का राज्यवार विवरण:

क्रं.सं

गलियारे का नाम

लंबाई

(किमी में)

स्थिति

राज्य

1

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे

1,386

आंशिक रूप से पूरा

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, महाराष्ट्र

2

अहमदाबाद-धोलेरा

109

कार्यान्वयन के अंतर्गत

गुजरात

3

बेंगलुरु-चेन्नई

262

कार्यान्वयन के अंतर्गत

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु

4

दिल्ली - अमृतसर - कटरा

669

कार्यान्वयन के अंतर्गत

हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर

5

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे

63

कार्यान्वयन के अंतर्गत

उतार प्रदेश।

कुल योग

2489 कि.मी

 

 

यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/पीएस/डिके



(Release ID: 2003575) Visitor Counter : 2565


Read this release in: Marathi , English , Urdu