श्रम और रोजगार मंत्रालय

कर्मचारी पेंशन निधि पेंशन में वृद्धि

Posted On: 05 FEB 2024 5:16PM by PIB Delhi

कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के तहत न्यूनतम पेंशन को मौजूदा 1000/- रुपये प्रति माह से बढ़ाने के लिए ट्रेड यूनियनों और सार्वजनिक प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं।

ईपीएस, 1995 एक "परिभाषित अंशदान-परिभाषित लाभ" सामाजिक सुरक्षा योजना है। कर्मचारी पेंशन निधि का कोष (i) नियोक्ता द्वारा वेतन के 8.33 प्रतिशत की दर से योगदान; और (ii) प्रति माह 15,000/- रुपये की राशि तक वेतन के 1.16 प्रतिशत की दर से बजटीय सहायता के माध्यम से केन्द्र सरकार के योगदान से बनता है। योजना के तहत सभी लाभों का भुगतान ऐसे संचय से किया जाता है। ईपीएस, 1995 के पैराग्राफ 32 के तहत अनिवार्य रूप से फंड का मूल्यांकन सालाना किया जाता है और 31.03.2019 को फंड के मूल्यांकन के अनुसार, एक बीमांकिक घाटा है।

योजना के तहत सदस्य की पेंशन की राशि निम्नलिखित सूत्र के अनुसार सेवा की पेंशन योग्य अवधि और पेंशन योग्य वेतन को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है:

पेंशन योग्य सेवा X पेंशन योग्य वेतन

70

हालाँकि, सरकार ने पहली बार, वर्ष 2014 में, बजटीय सहायता प्रदान करके ईपीएस, 1995 के तहत पेंशनभोगियों को प्रति माह 1000 रुपये की न्‍यूनतम पेंशन प्रदान की, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को ईपीएस के लिए सालाना प्रदान की जाने वाली वेतन की 1.16 प्रतिशत की बजटीय सहायता के अतिरिक्त था।

यह जानकारी केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआरएम/केपी/ डिके



(Release ID: 2002755) Visitor Counter : 530


Read this release in: English , Urdu