युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित खेल चैंपियनों से बातचीत की


एथलीटों ने भारत को अपनी सॉफ्ट पावर को मजबूत करने में मदद की है: श्री अनुराग सिंह ठाकुर

Posted On: 25 JAN 2024 8:18PM by PIB Delhi

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भारत सरकार द्वारा आमंत्रित खेल चैंपियनों के साथ बातचीत की।

IMG_256

इस अवसर पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत हर दिशा में आगे बढ़ रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले पांच वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एथलीटों की गाथाएं बहुत प्रेरणादायक होती हैं और एथलीटों की सफलता की कहानियां अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करती हैं।

IMG_256

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सुरक्षा के मामले में स्वयं को मजबूत किया है और एथलीटों के योगदान के कारण भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर को भी मजबूत किया है। उन्होंने भारत की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में आने के लिए एथलीटों को धन्यवाद दिया।

बातचीत में भाग लेने वाले एथलीटों ने कल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने हेतु आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय मंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह को टेलीविजन पर देखने से लेकर इसे वास्तविक रूप में देखने तक की अपनी यात्रा के बारे में भारतीय मुक्केबाज श्री गौरव भादुड़ी ने बताया कि वे इस गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने अपने बचपन के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ी और निशानेबाज श्री सिंहराज अधाना ने एक निशानेबाज बनने की अपनी यात्रा की जानकारी साझा की तथा टॉप्स और खेलो इंडिया कार्यक्रम की सराहना की, जो पूरे भारत के एथलीटों के लिए खेल में अपनी क्षमता को हासिल करना संभव बना रहा है।

गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए कुल 12 एथलीटों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

***********

एमजी / एआर / आरपी / जेके


(Release ID: 1999737)
Read this release in: English , Urdu