गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद के राणीप स्थित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कर राम लला को विराजमान किया है, जिसका राम भक्तों को 500 साल से इंतजार था
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में भारत का हर क्षेत्र में यश बढ़ा है, जिससे देश के 140 करोड़ लोगों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है
पहले की सरकार देश की संस्कृति, धर्म और भाषा का सम्मान करने से डरती थी, प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता का आत्मविश्वास जगाने का काम किया है
सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक, धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना या यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कठोरता के साथ सभी निर्णय लिए हैं
Posted On:
23 JAN 2024 10:31PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात में अहमदाबाद के राणीप स्थित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि राणीप के राम मंदिर को बहुत सुंदर और भव्य बनाया गया है और मंदिर में सभी विधि-विधान एवं परंपरा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कर राम लला को विराजमान किया है, जिसका सभी राम भक्तों को 500 साल से इंतजार था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हुआ कार्यक्रम इतना भव्य था कि राम लला की प्रतिमा और उसके शृगांर को कल पूरे विश्व ने देखा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 साल में हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे अर्थव्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा या सीमाओं की सुरक्षा हो या फिर चंद्रमा पर चंद्रयान पहुंचाना हो, हर क्षेत्र में भारत का यश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इन सभी उपलब्धियों से देश के 140 करोड़ लोगों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश की आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी तब भारत हर क्षेत्र में दुनिया में पहले नंबर पर होगा।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए पिछले 10 सालों में नींव डाली है और इस पर एक मजबूत इमारत बनाने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पहले इस की सरकार देश की संस्कृति, धर्म और भाषा का सम्मान करने से डरती थी, दिल्ली में ऐसा वातावरण था कि अगर अंग्रेजी बोलना नहीं आता तो कहा जाता था कि गांव से आया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 साल के शासन के बाद ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनः निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि गुजरात में पावागढ़ की चोटी पर स्थित मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने काली माता को फिर से विराजमान करहम सभी के मन की इच्छा पूर्ण की। इसी प्रकार फिर से सोमनाथ के मंदिर को सोने का बनाने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गए थे, प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 10 साल में इनका पुनः निर्माण किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश की जनता का आत्मविश्वास जगाने का काम किया है। भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से अब 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह परिवर्तन करने और ऐसा आत्मविश्वास लाने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक, धारा 370को हटाना, तीन तलाक समाप्त करना या यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कठोरता के साथ सभी निर्णय लिए।
*****
आरके / आरआर / पीआर / एके
(Release ID: 1999114)
Visitor Counter : 174