इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री  श्री राजीव चंद्रशेखर कल नोएडा के डीएलएफ टेक पार्क में सिनोप्सिस के चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन करेंगे

Posted On: 22 JAN 2024 8:58PM by PIB Delhi

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता और जल शक्ति राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर कल नोएडा के डीएलएफ टेक पार्क में सिनोप्सिस के चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान, मंत्री सिनोप्सिस के वरिष्ठ नेतृत्व, कर्मचारियों, भागीदारों और ग्राहक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

1986 में स्थापित, सिनोप्सिस ने तर्क संश्लेषण का व्यापक रूप से व्यावसायीकरण किया, जिससे भाषा विवरण से डिजिटल डिजाइन के निर्माण में क्रांति आ गई। इस क्षमता ने कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन (सीएडी) को इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन ऑटोमेशन (ईडीए) युग में बदलने के लिए प्रेरित किया, जिससे मूर के नियम के अनुरूप डिजिटल जटिलता को बढ़ाने में सुविधा हुई। सिनोप्सिस ने अनुसंधान और विकास में पर्याप्त निवेश के साथ-साथ लगभग 120 रणनीतिक अधिग्रहणों के माध्यम से अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और बाजार स्थिति का लगातार विस्तार किया है। आज, सिनोप्सिस ईडीए में एक अग्रणी नाम है, जो प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर डिजिटल चिप्स को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सिनोप्सिस डिज़ाइन पोर्टफोलियो की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जो सिलिकॉन से लेकर सॉफ्टवेयर तक फैला हुआ है, जो राजस्व में 5.9 बिलियन डॉलर का योगदान देता है। ईडीए टूल्स और इंटरफेस, फाउंडेशन और फिजिकल आईपी के मार्केट लीडर के रूप में, सिनोप्सिस उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारतीय डिजाइन प्रतिभा में विश्वास प्रदर्शित करते हुए, सिनोप्सिस ने विस्तार करते हुए अपने मुख्यालय से परे भारत में दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन केंद्र स्थापित किया है। यह केंद्र भारत के लगभग 6,000 इंजीनियरों का घर है, जो उनके वैश्विक डिजाइन कार्यबल का 27% है।

हालांकि यह एक स्थापित तथ्य है कि वैश्विक वीएलएसआई/चिप डिजाइनरों में से 20% भारत से हैं, नोएडा में सिनोप्सिस के बढ़ते चरण, 1650 इंजीनियरों के साथ हुई शुरुआत के बाद आज, भारत में फैबलेस चिप डिजाइन और नवाचार के बढ़ते पारिस्थितिकी तंत्र के एक प्रमाण के रूप में खड़ा है। सिनोप्सिस के भारतीय इंजीनियर न केवल सेमीकंडक्टर चिप्स/आईपी कोर के डिजाइन चक्र के हर पहलू में योगदान दे रहे हैं, बल्कि सभी प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों की सफलता की कहानियों में भी भागीदार हैं। किसी भी कंपनी द्वारा डिज़ाइन किए गए लगभग सभी चिप्स किसी न किसी तरह से ईडीए/आईपी का उपयोग करते हैं।

राष्ट्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित स्वप्न को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है, जो इस बात पर जोर देता है कि "भारत में डिजाइन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना मेक इन इंडिया।" इस दृष्टिकोण को वर्तमान में मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर द्वारा कई पहलों के माध्यम से क्रियान्वित और समर्थित किया जा रहा है। इनमें सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिज़ाइन, डिजिटल इंडिया आरआईएससी-वी (डीआईआर-वी) प्रोग्राम और इंडिया सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (आईएसआरसी) शामिल हैं।

एमजी/एआर/पीएस/एजे



(Release ID: 1998728) Visitor Counter : 160


Read this release in: English , Urdu