विद्युत मंत्रालय

ग्रिड-इंडिया के 7 वर्षों के स्वतंत्र कामकाज और योगदान का उत्सव के रूप में 7वां ग्रिड-इंडिया दिवस मनाया गया


भविष्य विघटनकारी होने वाला है, बढ़ती अर्थव्यवस्था बिजली क्षेत्र के लिए नई चुनौतियां पेश करती है, चुनौतियों के लिए तैयार रहें और बदलाव को अपनाएं: केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह

साइबर खतरा हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है, ग्रिड-इंडिया को साइबर सुरक्षा चुनौतियों के लिए पर्याप्त रूप से तैयार होने की आवश्यकता है: केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह

बिजली की मांग के स्वरूप के विश्लेषण पर ग्रिड-इंडिया रिपोर्ट का अनावरण; यह विश्लेषण बिजली एजेंसियों द्वारा रणनीतिक योजना के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान करता है

Posted On: 03 JAN 2024 7:37PM by PIB Delhi

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के रूप में ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड के सात वर्ष के स्वतंत्र कामकाज के उपलक्ष्य में आज, 3 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में 7वां ग्रिड-इंडिया दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह; अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग, श्री जिष्णु बरुआ; मुख्य प्रबंध निदेशक, ग्रिड-इंडिया, श्री एस.आर. नरसिम्हन और सरकार तथा उद्योग से संबंधित अन्य बिजली क्षेत्र के हितधारक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने भारत के बिजली क्षेत्र को आकार देने में ग्रिड-इंडिया के योगदान को पहचानने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

"भविष्य की वृद्धि अत्यधिक विघटनकारी होगी, बिजली क्षेत्र की रीढ़ के रूप में ग्रिड-इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है"

केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह ने आज सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा, “अब तक की वृद्धि रैखिक या अनुक्रमिक रही है, लेकिन भविष्य की वृद्धि बेहद विघटनकारी होने वाली है। जिस दर से देश आगे बढ़ रहा है और बिजली क्षेत्र में बदलाव की दर का मतलब है कि भविष्य बिल्कुल अलग होने वाला है।केंद्रीय मंत्री महोदय ने कहा कि बड़ी चुनौती ग्रिड-इंडिया पर होने वाली है क्योंकि यह बिजली क्षेत्र की रीढ़ है, देश भर में बिजली स्थानांतरित कर रही है और बिजली क्षेत्र के लिए एकजुट शक्ति और मुख्य समस्या निवारक के रूप में कार्य कर रही है।

"नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती हिस्सेदारी और वितरित नवीकरणीय ऊर्जा नई चुनौतियां प्रस्तुत करती हैं"

केंद्रीय मंत्री महोदय ने चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य में नई प्रणालियों की शुरूआत, नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती हिस्सेदारी और वितरित नवीकरणीय ऊर्जा देखी जाएगी। उन्होंने कहा, “बहुत सारी नई प्रणालियाँ पेश की जा रही हैं। अब तक, हम नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करने में सक्षम रहे हैं, लेकिन आगे चलकर, कुल क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की हिस्सेदारी बड़ी और अधिक हो जाएगी, जिससे एकीकरण में बड़ी चुनौतियाँ पैदा होंगी। हम भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा में किसी भी अतिरिक्त क्षमता में भंडारण जोड़कर रुकावट को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनौती का दूसरा हिस्सा यह है कि छत पर सौर ऊर्जा जैसी पहल के साथ, बहुत सारी नवीकरणीय ऊर्जा वितरित की जाएगी, जिससे उपभोक्ता अभियोक्ता बन जाएंगे। हम खाना पकाने की प्रणाली को इलेक्ट्रिक बनाने जा रहे हैं और इलेक्ट्रिक परिवहन को भी बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

"सोचो अगर हर छत पर सोलर पैनल लगाना है तो क्या करना होगा"

केंद्रीय मंत्रा महोदय ने इस बात पर बल दिया कि ग्रिड-इंडिया को चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि यह वह संगठन है जो सभी को एक साथ लाता है। मंत्री महोदय ने कर्मचारियों से राष्ट्र के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के आलोक में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के बारे में सोचने के लिए कहा। "सोचिए कि क्या करने की आवश्यकता है यदि हर छत पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किया जाए, सोचिए कि क्या होगा जब खाना बनाने का कार्य पूरी तरह से बिजली से होने लगे, उस परिदृश्य के बारे में सोचें जब वाहनों को प्लग इन और प्लग आउट करने की आवश्यकता होगी।"

केंद्रीय मंत्री महोदय ने नई प्रणालियाँ स्थापित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और ग्रिड-इंडिया के कर्मचारियों से बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा। श्री आर के सिंह ने कहा, “हमारी मांग तेजी से बढ़ रही है; यह वर्ष 2030 तक या उससे भी पहले दोगुना होने वाली है। यह मांग वर्ष 2030 तक 243 गीगावॉट से बढ़कर लगभग 500 गीगावॉट होने की कल्पना कीजिए। हम बहुत अधिक ट्रांसमिशन क्षमता जोड़ रहे हैं, लेकिन हमें हमारे जैसे आकार के देश और इतनी तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था के लिए और अधिक करने की आवश्यकता है। सीधी क्रमिक-रेखा में वृद्धि के दिन चले गए। अब, हम पूरी प्रणाली के बारे में सोचते हैं और उस दिशा में विकसित होते हैं जो सामान्य नेटवर्क एक्सेस जैसी पहल के साथ हमें किसी भी विकसित देश से आगे रखती है।''

"ग्रिड-इंडिया को साइबर सुरक्षा चुनौतियों के लिए पर्याप्त तैयारी करने की आवश्यकता है"

श्री सिंह ने कहा कि हालाँकि ये चुनौतियाँ ऐसी हैं जिनका हम अनुमान लगा सकते हैं और उनके लिए तैयारी कर सकते हैं, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में चुनौतियाँ ऐसी हैं जिनके लिए हम उतने पर्याप्त रूप से तैयार नहीं हो सकते हैं जितना हमें होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें बहुत सावधान रहने की आवशयकता है। पिछले वर्षों में, हम इस बात को लेकर बहुत सावधान नहीं थे कि हम अपने सिस्टम कहाँ से प्राप्त करते हैं। अब हमने केवल विश्वसनीय विक्रेताओं से ही खरीदारी की व्यवस्था शुरू की है।' अपने सिस्टम से इंटरनेट कनेक्ट होने दें. शत्रु तो सदैव रहेंगे; इसलिए, साइबर सुरक्षा चुनौतियाँ एक निरंतर मौजूद खतरा है जिसके लिए हमें तैयारी करने और निपटने की आवश्यकता है। जब हम उपकरण खरीदते हैं तो हमारे पास परीक्षण उपकरण की अधिक क्षमता होनी चाहिए ताकि हम मैलवेयर का पता लगा सकें।''

"ऊर्जा का बंडलिंग भविष्य की ऊर्जा प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा"

केंद्रीय विद्युत मंत्रा महोदय ने भविष्य के बारे में बोलते हुए कहा कि ऊर्जा का बंडलिंग भविष्य की ऊर्जा प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, “भविष्य वह है जहां थर्मल पावर और नवीकरणीय ऊर्जा या हाइड्रो और नवीकरणीय ऊर्जा एक साथ मिल जाएंगी। नियमों और विनियमों को भविष्य के अनुरूप बदलने के लिए ही बनाया जाता है। हम व्यवस्थित तरीके से परिवर्तन करने जा रहे हैं। भविष्य यह है कि हम पूरी तरह से हरित हो जायेंगे।

केंद्रीय विद्युत मंत्री महोदय ने ग्रिड-इंडिया के अधिकारियों से बदलाव, व्यावसायिकता अपनाने और देश को आशाजनक भविष्य की ओर ले जाने को कहा। श्री आर के सिंह ने कहा, “भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है। हम अगले 2-3 दशकों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेंगे। हम वर्ष 2027 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। इसलिए, मैं चाहता हूं कि आप सभी इस बात से अवगत रहें कि भविष्य में इन विकास आवश्यकताओं को पूरा करने में बिजली क्षेत्र के लिए एक चुनौती होने वाली है। आपको यह सोचने की आवश्यकता है कि कितनी बड़ी क्षमताएं जोड़ी जा रही हैं और उन्हें कहां जोड़ा जा रहा है। बदलाव के बारे में सोचना शुरू करें। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।

"नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाना और ऊर्जा संरक्षण दोनों ऊर्जा उपयोग के परिवर्तन में महत्वपूर्ण हैं"

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष, श्री जिष्णु बरुआ ने अपने संबोधन में 21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य के भविष्य को आकार देने में ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने ऊर्जा परिवर्तन और नवीन ऊर्जा संसाधनों की खोज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक मजबूत वकील के रूप में भारत की प्रमुख स्थिति पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, श्री बरुआ ने आयोग की आंख और कान के रूप में सिस्टम ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और उनके दृष्टिकोण पर आयोग के महत्वपूर्ण विचार पर बल दिया।

श्री बरुआ ने भारत में चल रहे ऊर्जा उपयोग में परिवर्तन के दोहरे पहलुओं पर प्रकाश डाला। सबसे पहले, उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को तेजी से अपनाने पर बल दिया, जो एक स्थायी ऊर्जा भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रभावी तरीकों को अपनाने के महत्व पर बल दिया, जो जिम्मेदार और कुशल ऊर्जा उपयोग के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

"ग्रिड-इंडिया की क्षमता नई चुनौतियों का अनुमान लगाने और ग्रिड को सुरक्षित रखने में होगी"

ग्रिड-इंडिया के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी), श्री एस.आर. नरसिम्हन ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “भारत में ग्रिड संचालन का इतिहास वर्ष 1964 से है जब पांच बिजली बोर्डों का गठन किया गया था। आरएलडीसी ने पिछले कुछ वर्षों में स्वामित्व बदल दिया है, और अब ग्रिड-इंडिया के अंतर्गत, यहां तक ​​​​कि हमने राष्ट्रीय ग्रिड बनाने के लिए क्षेत्रीय ग्रिड को सिंक्रनाइज़ किया है। आज, मैं एक मजबूत बिजली ग्रिड स्थापित करने के लिए सभी पूर्ववर्तियों का अभिवादन करता हूं।''

मुख्य प्रबंध निदेशक ने कहा कि पीओएसओसीओ से ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया में नाम परिवर्तन की पहल वर्ष 2022 में माननीय विद्युत मंत्री महोदय द्वारा की गई है और इसे भारत और विदेशों दोनों में अच्छी तरह से प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रिड-इंडिया की जब भी परिकल्पना की जाएगी नई जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हम बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप, ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने की चुनौती का सामना करने का प्रयास करते हैं।" मुख्य प्रबंध निदेशक ने बताया कि बिजली की 7 प्रतिशत से 8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की मांग, -कुकिंग जैसे नए भार के साथ मिलकर पूंजी पर्याप्तता के मोर्चे पर नई चुनौतियां पेश करेगी।आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के मुद्दे एक चुनौती पैदा करेंगे। ग्रिड-इंडिया की क्षमता इन चुनौतियों का अनुमान लगाने और ग्रिड को सुरक्षित रखने में होगी।मुख्य प्रबंध निदेशक ने बिजली बाजारों के प्रभावी कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप के लिए माननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री महोदय को धन्यवाद दिया।

बिजली मांग पैटर्न विश्लेषण पर ग्रिड-इंडिया रिपोर्ट का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय विद्युत मंत्री महोदय ने ग्रिड-इंडिया द्वारा संकलित 'इलेक्ट्रिसिटी डिमांड पैटर्न विश्लेषण' नामक एक रिपोर्ट का अनावरण किया। रिपोर्ट केंद्रीय और राज्य-स्तरीय बिजली एजेंसियों द्वारा रणनीतिक योजना के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए, बिजली की मांग के दैनिक, मौसमी और वार्षिक स्वरूप में अंतर्दृष्टि प्रदान करना चाहती है। रिपोर्ट मौसमी उतार-चढ़ाव, दिन-प्रतिदिन के बदलाव, सप्ताह के दिन के रुझान और क्षेत्रीय विविधता पर प्रकाश डालती है, जो जटिल बिजली मांग पैटर्न की व्यापक समझ प्रस्तुत करती है।

रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है।

ग्रिड-इंडिया की कॉर्पोरेट फिल्म और कॉर्पोरेट एंथम का का अनावरण

सम्मानित अतिथियों के साथ मंत्री महोदय ने ग्रिड-इंडिया की कॉर्पोरेट फिल्म और कॉर्पोरेट एंथम दोनों का अनावरण किया। फिल्म भारतीय विद्युत क्षेत्र में ग्रिड-इंडिया के महत्व पर बल देती है, जबकि कॉर्पोरेट एंथम संगठन के मूल्यों, मिशन और संस्कृति को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करता है, जिससे इसके कर्मचारियों के बीच एकता और गौरव की सामूहिक भावना को बढ़ावा मिलता है। उल्लेखनीय है कि कॉर्पोरेट एंथम के निर्माण में ग्रिड-इंडिया के कर्मचारियों के सहयोगात्मक प्रयास शामिल थे।

कॉर्पोरेट फिल्म यहां देखी जा सकती है और कॉर्पोरेट एंथम यहां देखा जा सकता है।

अंतर-क्षेत्रीय लोड डिस्पैच सेंटर सांस्कृतिक बैठक, 'अनेकता में एकता' की थीम पर केंद्रित, उत्सव के हिस्से के रूप में हुई। ग्रिड-इंडिया के विभिन्न कार्यालयों की टीमों ने मंच पर अपनी विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शन और इंटर-आरएलडीसी सांस्कृतिक बैठक के विजेताओं और कॉर्पोरेट एंथम के योगदानकर्ताओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह भी शामिल था।

इस कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, सीईआरसी, केंद्रीय विद्युत आयोग, आरपीसी, एनएलडीसी, आरएलडीसी और भारतीय विद्युत क्षेत्र के अन्य हितधारकों के अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम यहां देखा जा सकता है

पावरग्रिड से सहायक संगठन के रूप में अलग होने के बाद, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) के रूप में 3 जनवरी 2017 से इसके स्वतंत्र कामकाज को मनाने के लिए 3 जनवरी को ग्रिड-इंडिया दिवस मनाया जाता है। ग्रिड-इंडिया को विश्वसनीय, कुशल और सुरक्षित तरीके से बिजली ग्रिड के एकीकृत संचालन को सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी संरचना में पांच क्षेत्रीय लोड डिस्पैच केंद्र (आरएलडीसी) और राष्ट्रीय लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) सम्मिलित हैं।

***

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/



(Release ID: 1992951) Visitor Counter : 253


Read this release in: English , Urdu