गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया
भारत में दशकों तक एक वर्ग ऐसा भी था जिसने अपनी मेहनत और पसीने से देश के विकास में योगदान दिया है, इस वर्ग के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पीएम-स्वनिधि योजना लाए
अब छोटे-छोटे रेहड़ी- पटरी वाले बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं और गर्व से कहते हैं कि हमारे लोन के गारंटर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं
मोदी जी ने इन व्यापारियों को डिजिटल युग में ले जाने का काम भी किया है, आज देशभर में छोटे व्यापारियों को सीधा उनके बैंक खाते में लोन के रूपये मिल रहे हैं
मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही देश का गरीब वर्ग आज स्वनिधि से स्वरोजगार, स्वरोजगार से स्वावलंबन और स्वावलंबन से स्वाभिमान की यात्रा तय कर रहा है
PM-स्वनिधि योजना से गरीबों के जीवन में स्वाभिमान व सम्मान का भाव आया है और उनके परिवारजन भी आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने डेढ़ लाख से अधिक छोटे व्यापारियों को ऋण देने का काम किया है
Posted On:
24 DEC 2023 6:34PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में ऐसी व्यवस्था की है कि अगले 5 सालों तक 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में दशकों तक एक वर्ग ऐसा भी था
जिसने अपनी मेहनत और पसीने से देश के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी पीएम-स्वनिधि योजना लेकर आए और इसके तहत इन लोगों को काम शुरू करने के लिए छोटे ऋण की व्यवस्था की गई।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक ही शहर में डेढ़ लाख से अधिक छोटे व्यापारियों को ऋण देने का काम अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने किया है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापार के ज़रिए अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले व्यापारी जितनी प्रामाणिकता किसी में नहीं है। उन्होंने कहा कि अब छोटे-छोटे रेहड़ी- पटरी वाले बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं और गर्व से कहते हैं कि हमारे लोन के गारंटर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों से ऋण वसूल करने का समय पूरा होने से पहले ही उन्होंने ऋण वापिस लौटा दिया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन छोटे व्यापारियों को डिजीटल युग में ले जाने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है औऱ उनके बैंक खाते में सीधा लोन का पैसा आता है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप ये लोग अब देश के देश के अर्थतंत्र के विकास के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम-स्वनिधि योजना से गरीबों के जीवन में स्वाभिमान व सम्मान का भाव आया है और उनके परिवारजन भी आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही देश का गरीब वर्ग आज स्वनिधि से स्वरोजगार, स्वरोजगार से स्वावलंबन और स्वावलंबन से स्वाभिमान की यात्रा पूरी करने में सक्षम हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 50 हजार रूपए तक की वर्किंग कैपिटल 1 प्रतिशत ब्याज़ पर मिलने, नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत सालाना ब्याज़ सब्सिडी और डिजिटल लेनदेन करने पर सालाना 1200 रुपये रिटर्न मिलने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक 1 करोड़ लोगों से लोन के आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 76 लाख लोगों को ऋण दे दिया गया और इनमें से 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि 5 डिजिटल कंपनियों ने स्वनिधि योजना के तहत लगभग 40 लाख छोटे व्यापारियों के साथ समझौता किया है और यह सभी लोग डिजिटल पेमेन्ट के साथ जुड़ गए हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले लगभग 10 सालों में पूरे भारत में परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम-स्वनिधि योजना के तहत गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के 6 लाख लोगों को 772 करोड़ से ज्यादा राशि के ऋण देने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सिर्फअहमदाबाद में ही 3.25 करोड़ की ब्याज़ सब्सिडी देने का काम मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने QR कोड के माध्यम से 2 करोड़ रुपये का कैशबैक प्राप्त किया है। श्री शाह ने कहा कि आंकड़ों से ये बात साबित होती है कि छोटा व्यापार करने वाला भी देश के अर्थतंत्र में कितना बड़ा योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना और वन नेशन वन राशनकार्ड योजनाओं ने देश के करोडों लोगों को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में कोई व्यक्ति कहीं भी जाए, उसके हिस्से का अनाज वो उसी स्थान पर ले सके, ऐसी व्यवस्था वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत की गई है।
श्री अमित शाह ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाओं को लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा सेचुरेशन स्तर और सात योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन स्तर पर पहुंचाने का काम गुजरात सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंदर 5,80,000 ऐसे नागरिक हैं, जिन्हें किसी ना किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि एक ही लोकसभा क्षेत्र में लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया है। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने एक आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है और इसके तहत अंतरिक्ष, सैन्य, उद्योग आदि क्षेत्रों में भारत की 140 करोड़ जनता और हर गरीब व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अवसर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा लाई गई विश्वकर्मा योजना के तहत सभी कारीगरों को विशेष ट्रेनिंग, 15 हजार रुपये लागत वाली टूल किट और 2 लाख रुपये का लोन देने का काम किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि समाज में हर व्यक्ति सम्मान के साथ जिए, आत्मनिर्भर बने, अपने बच्चों को पढाए और एक स्वस्थ नागरिक बनाए।
*****
आरके / आरआर / पीआर
(Release ID: 1990106)
Visitor Counter : 363