सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों पर 23 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे शिविर

Posted On: 22 DEC 2023 10:14PM by PIB Jaipur

विकसित भारत संकल्प यात्रा करौली जिले में शुरू हो चुकी है। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जन जागरूकता और योजनाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ग्राम पंचायत वाइज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 23 दिसम्बर को पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत सेमरदा, काशीपुरा पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत हुक्मीखेडा, ढिढोरा पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत भरतून,औडच पंचायत समिति मंडरायल की ग्राम पंचायत दरगवॉ,पांचौली मे शिविर आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि शुक्रवार को भी विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाआंे से प्रेरित कर लाभान्वित किया गया।


(Release ID: 1989765)