श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईएसआई योजना के तहत स्थायी दिव्यांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (डीबी) की दर में वृद्धि


महाराष्ट्र के बिबवेवाडी और ओडिशा के राउरकेला में ईएसआईसी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी

मुंबई के अंधेरी ईएसआईसी अस्पताल को मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा

ईएसआई निगम ईएसआई अस्पताल मैथन (झारखंड) का अधिग्रहण करेगा

ईएसआई निगम द्वारा अपनाए गए ईएसआईसी के 2022-23 के वार्षिक खाते का लेखा जोखा और 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट

Posted On: 15 DEC 2023 8:21PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और ईएसआईसी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 192वीं बैठक ईएसआईसी मुख्यालय में आयोजित की गई। उपाध्यक्ष के रूप में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने बैठक में भाग लिया।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010L6W.jpg



बैठक के दौरान बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा देखभाल और नकद लाभ की उपलब्धता की दिशा में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :

ईएसआई योजना के तहत स्थायी दिव्यांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (डीबी) की दर में वृद्धि

महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए स्थायी दिव्यांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (डीबी) की मूल दर को बढ़ाने के प्रस्ताव को ईएसआई निगम द्वारा मंजूरी दी गई। पीडीबी का भुगतान मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित कमाने की क्षमता के नुकसान की सीमा के आधार पर मासिक भुगतान के रूप में मजदूरी के 90 प्रतिशत के हिसाब से किया जाता है। ऐसे मामलों में जहां काम करने के दौरान आकस्मिक चोट या व्यावसायिक खतरों के कारण मृत्यु होती है, मृत बीमित व्यक्ति के आश्रितों को मासिक भुगतान के रूप में वेतन के 90 प्रतिशत के हिसाब से डीबी का भुगतान किया जाता है।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029LQW.jpg



ईएसआई योजना के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 9 नए ईएसआई अस्पताल और गुजरात में 17 नए ईएसआई औषधालय स्थापित किए जाएंगे

स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 9 नए ईएसआईसी अस्पताल और गुजरात में 17 नए औषधालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

महाराष्ट्र के बिबवेवाडी और ओडिशा के राउरकेला ईएसआईसी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी

ईएसआई निगम ने बैठक के दौरान ईएसआईसी अस्पताल बिबवेवाड़ी, महाराष्ट्र और ईएसआईसी अस्पताल ओडिशा के राउरकेला में स्वीकृत बिस्तरों की संख्या क्रमशः 100 से बढ़ाकर 120 और 75 से 150 करने की तैयारी है, इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

मुंबई के अंधेरी ईएसआईसी अस्पताल को मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा


एक ही छत के नीचे बिना किसी परेशानी के सभी सुपर स्पेशलिटी उपचार सुविधाएं देने के लिए महाराष्ट्र के अंधेरी में स्थित ईएसआईसी अस्पताल को 500 बिस्तरों की क्षमता वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। आईपी और उनके आश्रितों को आधुनिक उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल में सुविधाओं को आधुनिक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ईएसआईसी के अंकेक्षित वार्षिक खाते 2022-23 और वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 को संसद के समक्ष रखने के लिए ईएसआई निगम द्वारा अंगीकृत किया गया

बैठक के दौरान ईएसआई निगम द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निगम के वार्षिक खातों को सीएजी की रिपोर्ट और वर्ष 2022-23 के लिए ईएसआई निगम की वार्षिक रिपोर्ट के साथ-साथ उसके विश्लेषण को मंजूरी दी गई और इसे अंगीकृत किया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZFOP.jpg



एलएंडई की सचिव सुश्री आरती आहूजा, सांसद सुश्री डोला सेन, सांसद श्री राम कृपाल यादव, सांसद श्री खगेन मुर्मु, ईएसआईसी के महानिदेशक डॉ़ राजेंद्र कुमार, राज्य सरकारों के प्रधान सचिवों, नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने बैठक में भाग लिया।

******


एमजी/एएम/आरकेजे/एजे


(Release ID: 1989475) Visitor Counter : 111


Read this release in: English