विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

एनटीपीसी समूह ने अब तक का सबसे तेज 300 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया

Posted On: 19 DEC 2023 6:10PM by PIB Delhi

एनटीपीसी समूह ने 18 दिसंबर 2023 को अब तक का सबसे तेज 300 बिलियन यूनिट (बीयू) विद्युत उत्पादन हासिल किया है। यह उपलब्धि वित्त वर्ष 2023-24 में केवल 262 दिनों में हासिल की गई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18 दिन पहले है। वित्त वर्ष 2022-23 में, कंपनी ने 5 जनवरी 2023 को 300 बीयू उत्पादन को पार कर लिया था। स्टैंडअलोन आधार पर, वित्त वर्ष 2023-24 में एनटीपीसी स्टेशनों से 256 बीयू उत्पादन दर्ज किया गया है।

यह उपलब्धि राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती विद्युत प्रदान करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता लगभग 74 गीगावॉट है। इसमें 5 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा समेत 18 गीगावॉट से अधिक क्षमता निर्माणाधीन है। कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

विद्युत उत्पादन के साथ-साथ, एनटीपीसी ने -मोबिलिटी, वेस्ट-टू-एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन समाधान सहित विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखा है और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत वितरण के लिए बोली में भाग लिया है।

एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उपयोगिता है, जो देश की विद्युत आवश्यकता का 1/4 योगदान करती है। थर्मल, हाइड्रो, सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी राष्ट्र को विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ विद्युत प्रदान करने के लिए समर्पित है। कंपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और हरित भविष्य के लिए स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

*******

एमजी/एआर/पीके/एजे



(Release ID: 1988494) Visitor Counter : 140


Read this release in: English , Urdu