सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

व्यसन उपचार सुविधाएं

प्रविष्टि तिथि: 19 DEC 2023 3:10PM by PIB Delhi

वर्ष 2022-23 के लिए नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीडीडीआर)के लिए बजट आवंटन 200करोड़ रुपये था और 97.51 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग किया गया। वर्ष 2022-23 में एनएपीडीडीआर के अंतर्गत जारी की गई धनराशि का राज्य-वार ब्यौरा संलग्नक-I में दिया गया है।इन धनराशि का उपयोग रोगनिरोधी शिक्षा और जागरूकता उत्पन्न करनेसहित एनएपीडीडीआर के अंतर्गत कवर किए गए विभिन्न क्रियाकलापों के लिए किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सहायता प्राप्त सरकारी अस्पतालों में क्रियाशील और अनुमोदित व्यसन उपचार सुविधाओं (एटीएफ) की राज्य-वार सूची संलग्नक-II में दी गई है।

यह जानकारी सामाजिकन्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ए. नारायणस्वामी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

संलग्नक-I

वित्त वर्ष 2022-23 में एनएपीडीडीआर योजना के अंतर्गत जारी की गई धनराशि

 

संलग्नक-II

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सहायता प्राप्त सरकारी अस्पतालों में क्रियाशील और अनुमोदित व्यसन उपचार सुविधाओं (66) की सूची

तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें।

***

एमजी/एआर/एके


(रिलीज़ आईडी: 1988246) आगंतुक पटल : 246
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri