वित्त मंत्रालय
सेंट लूसिया का ‘सीमा विहीन कर निरीक्षक (टीआईडब्ल्यूबी)’ कार्यक्रम भारत के साथ साझेदारी में शुरू किया गया
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक संयुक्त पहल है टीआईडब्ल्यूबी
प्रविष्टि तिथि:
15 DEC 2023 6:53PM by PIB Delhi
सीमा विहीन कर निरीक्षक (टीआईडब्ल्यूबी), जो कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक संयुक्त पहल है, ने 14 दिसंबर, 2023 को सेंट लूसिया में एक कार्यक्रम शुरू किया। भारत को ‘साझेदार प्रशासन’ के रूप में चुना गया है और वह इस कार्यक्रम के लिए कर विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा।
यह कार्यक्रम 12-18 माह की अवधि का होने की उम्मीद है जिसमें टीआईडब्ल्यूबी सचिवालय के सहयोग से और यूएनडीपी देश कार्यालय, बारबाडोस और पूर्वी कैरेबियाई की सहायता से भारत का उद्देश्य सेंट लूसिया के कर प्रशासन को तकनीकी ज्ञान एवं कौशल स्थानांतरित करके और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करके इसके कर प्रशासन को मजबूत करने में सहायता करना है। इस कार्यक्रम में फोकस सामान्य रिपोर्टिंग मानक (सीआरएस) रूपरेखा के तहत सूचना के स्वत: आदान-प्रदान के प्रभावकारी उपयोग पर होगा।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की सदस्य (विधान) श्रीमती प्रज्ञा सहाय सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया। श्री फ्रांसिस फॉन्टेनेल, स्थायी सचिव, वित्त मंत्रालय, सेंट लूसिया उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम सातवां टीआईडब्ल्यूबी कार्यक्रम है जिसमें भारत ने कर विशेषज्ञ उपलब्ध कराकर सहयोग दिया है।
***
एमजी/एआर/आरआरएस ...
(रिलीज़ आईडी: 1986952)
आगंतुक पटल : 351