स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कैंसर केयर सेंटर्स पर अपडेट


गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 753 जिला एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए

19 राज्य कैंसर संस्थान (एससीआई) और 20 टर्शरी केयर कैंसर सेंटर (टीसीसीसी) को मंजूरी दी गई

Posted On: 15 DEC 2023 4:38PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार राष्ट्रीय गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के तहत टर्शरी केयर कैंसर फैसिलिटिज स्कीम को मजबूत करने की योजना लागू कर रही है। एनपी-एनसीडी के तहत 753 जिला एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसार जिला एनसीडी क्लीनिकों का विवरण अनुबंध-I पर है। पश्चिम बंगाल में 3 टीसीसीसी सहित अब तक 19 राज्य कैंसर संस्थान (एससीआई) और 20 टर्शरी केयर कैंसर सेंटर (टीसीसीसी) को मंजूरी दी गई है। एससीआई/टीसीसीसी का विवरण अनुबंध- II पर है। इसके अलावा, मौजूदा परियोजना को पूरा करने के लिए योजना को 31 मार्च 2024 तक इस शर्त के साथ बढ़ा दिया गया है कि योजना के तहत आगे कोई देनदारी नहीं बनेगी।

टर्शरी लेवल पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कैंसर केंद्र के लिए टर्शरी केयर (टीसीसीसी) योजना को मजबूती से लागू कर रही है। हब एंड स्पोक मॉडल दो स्तरों पर अस्पतालों के नेटवर्क के लिए है। एससीआई/टीसीसीसी की परिकल्पना कैंसर के इलाज के लिए हब एंड स्पोक के रूप में की गई है, ताकि कैंसर की देखभाल की जा सके और जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को भी सहायता प्रदान की जा सके। एससीआई टीसीसीसी सहित अन्य सरकारी संस्थानों को सलाह देने के लिए एक नोडल और शीर्ष संस्थान के रूप में कार्य करता है। इसी तरह, टीसीसीसी कैंसर देखभाल में जिला और निचले स्तर की सुविधाओं का मार्गदर्शन करता है। एससीआई एक केंद्र है और टीसीसीसी स्पोक्स के रूप में काम करता है। एनएचएम के तहत बनाई गई सुविधाएं - जिला एनसीडी क्लीनिक, डे केयर सेंटर - कैंसर के निदान और उपचार के लिए उप-स्पोक के रूप में कार्य करती हैं।

जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, एम्स जैसे केंद्रीय संस्थानों, केंद्र सरकार के अस्पतालों और निजी क्षेत्र के अस्पतालों सहित स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली में कैंसर सहित एनसीडी का निदान और उपचार विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध है। गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज या तो मुफ्त है या अत्यधिक सब्सिडी दी जाती है।

भारत सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एनपी-एनसीडी के तहत टेक्नीकल और फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है। यह राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से प्राप्त प्रपोजल और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सहायता प्रदान करता है। पहले इसे नेशनल हेल्थ मिशन के हिस्से के रूप में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोगों और स्ट्रोक की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक पूर्व राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) के नाम से जाना जाता था। यह कार्यक्रम गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के उपचार के लिए रोकथाम, शीघ्र निदान, प्रबंधन और उचित स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के लिए रेफरल के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य संवर्धन और जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित है।

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह भगेल ने आज लोकसभा में अपने एक लिखित उत्तर में दी।

 

एनेक्शर-1

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वार जिला एनसीडी क्लीनिक की सूची

क्रमांक

 राज्य/यूटी का नाम

आज तक जिला एनसीडी क्लीनिक की संख्या

1

अंडमान और निकोबार

3

2

आंध्र प्रदेश

26

3

अरुणाचल प्रदेश

26

4

असम

33

5

बिहार

38

6

चंडीगढ़

1

7

छत्तीसगढ़

28

8

दमन-दीव और डीएनएच

3

9

दिल्ली

11

10

गोवा

2

11

गुजरात

33

12

हरियाणा

22

13

हिमाचल प्रदेश

12

14

जम्मू और कश्मीर

20

15

झारखंड

24

16

कर्नाटक

31

17

केरल

14

18

लद्दाख

2

19

 लक्षद्वीप

1

20

मध्य प्रदेश

52

21

महाराष्ट्र

36

22

मणिपुर

16

23

मेघालय

11

24

मिजोरम

8

25

नागालैंड

12

26

ओडिशा

30

27

पुडुचेरी

4

28

पंजाब

23

29

राजस्थान

33

30

सिक्किम

4

31

तमिलनाडू

38

32

तेलंगाना

33

33

त्रिपुरा

8

34

उत्तर प्रदेश

75

35

उत्तराखंड

13

36

पश्चिम बंगाल

27

भारत

753

 

Annex-2

भारत भर में स्वीकृत एससीआई/ टीसीसीसी की सूची

क्रमांक

राज्य

इंस्टीट्यूट का नाम

एससीआई/ टीसीसीसी

1

आंध्र प्रदेश

कुरनूल मेडिकल कॉलेज, कुरनूल

एससीआई

2

असम

गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गुवाहाटी

एससीआई

3

बिहार

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना

एससीआई

4

दिल्ली

लोक नायक अस्पताल

टीसीसीसी

5

गुजरात

गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान, अहमदाबाद

एससीआई

6

गोवा

गोवा मेडिकल कॉलेज, पणजी

टीसीसीसी

7

हरियाणा

सिविल अस्पताल, अम्बाला कैंट

टीसीसीसी

8

हिमाचल प्रदेश

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला

टीसीसीसी

9

हिमाचल प्रदेश

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, मंडी

टीसीसीसी

10

जम्मू और कश्मीर

शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर

एससीआई

11

सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू

एससीआई

12

झारखंड

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची

एससीआई

13

कर्नाटक

किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी (आरसीसी), बेंगलुरु

एससीआई

14

मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मांड्या

टीसीसीसी

15

केरल

क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, तिजिरुवनंतपुरम

एससीआई

16

सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड

टीसीसीसी

17

मध्यप्रदेश

जी.आर. मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर

टीसीसीसी

18

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

एससीआई

19

महाराष्ट्र

राष्ट्रसंत तुकडोजी क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, नागपुर

टीसीसीसी

20

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद

एससीआई

21

विवेकानन्द फाउंडेशन एवं अनुसंधान केन्द्र, लातूर

टीसीसीसी

22

मिजोरम

मिजोरम राज्य कैंसर संस्थान, आइजोल

टीसीसीसी

23

नागालैंड

जिला अस्पताल, कोहिमा

टीसीसीसी

24

ओडिशा

आचार्य हरिहर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर, कटक

एससीआई

25

पंजाब

सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

एससीआई

26

सिविल अस्पताल, फाजिल्का

टीसीसीसी

27

राजस्थान

एस पी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर

टीसीसीसी

28

एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

एससीआई

29

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, झालावाड़

टीसीसीसी

30

सिक्किम

गंगटोक, सिक्किम के पास सोचीगांग (सिची) में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल

टीसीसीसी

31

तमिलनाडू

कैंसर संस्थान (आरसीसी), अडयार, चेन्नई

एससीआई

32

तेलंगाना

एमएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी एंड आरसीसी, हैदराबाद

एससीआई

33

त्रिपुरा

अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, अगरतला

एससीआई

34

उत्तर प्रदेश

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ

टीसीसीसी

35

उत्तराखंड

राजकीय मेडिकल कॉलेज, हलद्वानी

एससीआई

36

पश्चिम बंगाल

सरकारी मेडिकल कॉलेज, बर्दवान

टीसीसीसी

37

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर, मुर्शिदाबाद

टीसीसीसी

38

सगोरे दत्ता मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता

टीसीसीसी

39

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर

एससीआई

****

एमजी/एआर/आरपी/पीके


(Release ID: 1986871) Visitor Counter : 195


Read this release in: English , Urdu