इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल प्री-वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे
Posted On:
06 DEC 2023 6:45PM by PIB Delhi
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर 7 दिसंबर 2023 को प्री वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दूसरे दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर गुरुवार को गांधीनगर के हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र में 'स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। स्टार्टअप कॉन्क्लेव का उद्देश्य स्टार्टअप निवेशकों, एंजेल नेटवर्क और उद्योग के अग्रज नेताओं के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक संभावनाएं तलाशने के लिए एक गतिशील मंच बनाना है। श्री चंद्रशेखर ने इस कार्यक्रम में स्टार्ट-अप, निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
श्री राजीव चंद्रशेखर विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में से एक के निर्माण में भारत की उल्लेखनीय यात्रा पर भी प्रकाश डालेंगे। बीपीएल मोबाइल के संस्थापक के रूप में अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर, वह पिछले कुछ वर्षों में भारत की वृद्धि और अर्थव्यवस्था पर परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी साझा करेंगे, जिसमें नरन्द्र मोदी सरकार द्वारा वर्तमान में मौजूद अवसरों, कौशल पहल और परामर्श कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा।
इससे पहले, श्री राजीव चंद्रशेखर ने चिप बनाने वाली प्रमुख कंपनी माइक्रोन द्वारा सितंबर 2023 में आयोजित ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में गुजरात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यह समारोह गुजरात के साणंद औद्योगिक क्षेत्र में 2.75 बिलियन डॉलर की सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधा के पहले चरण के निर्माण की शुरुआत के अवसर पर आयोजित किया गया था।
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन, एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जिसकी परिकल्पना 2003 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई थी। यह कार्यक्रम गुजरात सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया - उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
*******
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 1985939)
Visitor Counter : 92