सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के लाभार्थियों के साथ लाइव बातचीत की, विकसित भारत संकल्प यात्रा में मील का पत्थर स्थापित किया
चंडीगढ़ से लाभार्थी सुश्री मोना ने प्रधानमंत्री के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया
एचएमआईबी ने वीबीएसवाई की सराहना की और इसे विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्य में महत्वपूर्ण बताया
Posted On:
09 DEC 2023 6:33PM by PIB Delhi
नरेन्द्र मोदी चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के हिस्से के रूप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ लाइव बातचीत में शामिल हुए। यह बातचीत एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में कार्य करती है, जो पूरे भारत में नागरिकों के जीवन पर सरकारी पहलों के वास्तविक प्रभाव को दर्शाती है।
15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खूंटी से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को कवर करने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन का लाभ उठाते हुए, और प्रत्येक स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए शिविरों का आयोजन करते हुए, यात्रा समग्र और समावेशी विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
माननीय प्रधानमंत्री देश भर में पांच स्थानों पर लाभार्थियों से सीधे जुड़े। इन स्थानों में कर्नाटक का तुमकुर, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर का शेखपुरा, बिहार का दरभंगा और गुजरात का भरूच शामिल हैं। चंडीगढ़ में नागरिकों से सीधे जुड़ते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की और वास्तविक जीवन पर सरकारी योजनाओं के परिवर्तनकारी प्रभाव को प्रदर्शित किया। लाभार्थियों में एक चाय विक्रेता सुश्री मोना भी शामिल थीं, जिन्हें पीएम स्वनिधि योजना से लाभ हुआ है। उनकी प्रसंशा ने सशक्तिकरण और कृतज्ञता की शक्तिशाली कहानियाँ प्रदान सामने रखी, जो इन पहलों की सफलता और आम लोगों के जीवन में उनके प्रभाव को रेखांकित करती हैं।
लाइव बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को व्यापक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस परिवर्तनकारी अभियान के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने देश के हर कोने तक पहुंचने के अपने लक्ष्य यह सुनिश्चित करते हुए दोहराया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों के जीवन पर प्रभाव डालता है। प्रधानमंत्री ने समावेशिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यात्रा सशक्तिकरण के माध्यम के रूप में कार्य करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए एक मजबूत दृष्टिकोण व्यक्त किया और उसे विकसित भारत के मूल सिद्धांतों के साथ जोड़ा। उन्होंने सतत विकास, तकनीकी प्रगति और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में यात्रा की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री के शब्द एक मजबूत और अधिक प्रतिरोधक्षमतापूर्ण भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता से गूंज रहे थे, जहां प्रत्येक नागरिक प्रगति की यात्रा में भूमिका निभाता है। उनका संबोधन क्रियान्वयन के लिए एक प्रेरणादायक आह्वान था, जिसमें नागरिकों से विकास प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने और विकसित भारत की सामूहिक आकांक्षाओं में योगदान करने का आग्रह किया गया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके कवरेज पर जोर देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की समावेशी पहुंच पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस पहल के माध्यम से कई सरकारी योजनाओं में नए लाभार्थियों को जोड़ने पर ध्यान देते हुए समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री की पहल के दूरगामी प्रभावों को स्वीकार किया, जिसमें नए गैस कनेक्शन, सुलभ ऋण, नल के पानी की सुविधा और आर्थिक रूप से वंचितों के उत्थान जैसे पहलू शामिल हैं। उन्होंने इन कदमों को राष्ट्र को विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला बताया।
लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री की लाइव बातचीत नागरिकों के साथ सीधे संचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्पण को मजबूत करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि विभिन्न योजनाओं के लाभ उन लोगों तक पहुंचें जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। यह पहल पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित शासन के सिद्धांतों के अनुरूप है।
****
एमजी/एमएस/केके/डीए
(Release ID: 1984627)
Visitor Counter : 180