वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत-अमरीका मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोरम की समीक्षा: भारत और अमरीका से उद्योग जगत के दिग्गजों ने भारत-अमरीका के बीच वाणिज्यिक संबंधों के विस्तार में गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की

Posted On: 01 DEC 2023 4:01PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल अमरीका की वाणिज्य मंत्री सुश्री जीना रायमोंडो ने कल रात (30 नवंबर 2023) वर्चुअल माध्यम से भारत-अमरीका मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोरम की समीक्षा की।

इस अवसर पर श्री गोयल ने महत्वपूर्ण उभरते हुए कार्यक्षेत्रों में क्षेत्रीय तथा वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्वाड, आईपीईएफ और आई2यू2 जैसी पहल की भूमिका पर जोर देते हुए दोनों देशों के दृष्टिकोण एवं रणनीतिक हितों के पार्टी बढ़ते झुकाव का उल्लेख किया। उन्होंने उद्योग जगत के प्रमुखों को सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला एवं नवप्रवर्तन साझेदारी, नवाचार सहयोग, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा तथा वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन जैसे मंचों का लाभ उठाने और सहयोगी अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री ने फोरम के सदस्यों द्वारा दिए गए मूल्यवान सहयोग योगदान के प्रति आभार प्रकट किया, जिसने सरकार को कूरियर सीमा शुल्क निकासी के लिए निर्यात मूल्य सीमा को दोगुना करने, विदेश व्यापार नीति में ई-कॉमर्स पर एक अलग अध्याय शामिल करने सहित ठोस सुधार करने के उद्देश्य से मार्गदर्शन किया है। उन्होंने उद्योग जगत के नेतृत्व वाली कुछ गतिविधियों जैसे एनआईएचआईटी (www.nihit.org) का स्वागत भी किया, जो छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप और एमएसएमई तथा एफआईएसटी (अखंडता, सुरक्षा एवं विश्वास हेतु रूपरेखा) के लिए एक राष्ट्रव्यापी क्षमता-निर्माण का प्रयास है।

 

अमरीका की वाणिज्य मंत्री सुश्री जीना रायमोंडो ने पिछले वर्ष के कार्यों के लिए श्री पीयूष गोयल, सह-अध्यक्षों और फोरम के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा के गहरे प्रभाव को उजागर किया। सुश्री जीना रायमोंडो ने इन अवसरों को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त करने में मील के पत्थर के रूप में रेखांकित किया। इसके अलावा, उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोरम से वर्तमान समय के अनुसार कार्य करने और फोरम के सदस्यों द्वारा बताई गईं महत्वपूर्ण सिफारिशों को लागू करने का आग्रह किया। सुश्री जीना रायमोंडो ने इस फोरम के हिस्से के रूप में हनीवेल, फाइजर, किंड्रील और वियासैट सहित अमरीकी उद्योग जगत से चार नए सदस्यों को शामिल किये जाने की भी घोषणा की।

इस फोरम में प्रमुख भारतीय अमरीका स्थित कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं और इसकी सह-अध्यक्षता टाटा संस के अध्यक्ष श्री एन चंद्रशेखरन तथा लॉकहीड मार्टिन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जेम्स टैकलेट द्वारा की जाती है।

दिसंबर 2014 में अपने पुनर्गठन के बाद से यह इस फोरम का आठवां आयोजन है और यह वर्ष के मध्य में फोरम पहल की प्रगति की पहली समीक्षा का विस्तार करता है। यह फोरम आर्थिक सहयोग के लिए एक अपरिहार्य उत्प्रेरक और भारत-अमरीका वाणिज्यिक वार्ता के उद्देश्य से एक प्रमुख सलाहकार निजी क्षेत्र निकाय के रूप में कार्य करता है। इस फोरम में दोनों पक्षों के 27 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की भागीदारी है।

इस सत्र में ऊर्जा, जल एवं पर्यावरण, बुनियादी ढांचा तथा विनिर्माण, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी रक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और फार्मास्यूटिकल्स, उद्यमिता एवं छोटे व्यवसाय, आईसीटी तथा डिजिटल बुनियादी अवसंरचना, वित्तीय सेवाएं, व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करने वाले विभिन्न कार्य समूहों में से प्रत्येक के सह-अध्यक्षों द्वारा दी गई सिफारिशों एवं सुझावों पर होने वाली प्रगति के अद्यतन के बारे में प्रस्तुतीकरण शामिल था।

चूंकि दोनों पक्ष विश्वास पर आधारित घनिष्ठ सहयोग पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, तो इस चर्चा से सहभागिता के निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्र उभर कर सामने आए हैं:

  • फार्मा, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज ऊर्जा क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला सहयोग
  • हरित तकनीक में सहयोगात्मक अवसर एवं स्वच्छ तकनीक के लिए विनिर्माण को बढ़ावा देना
  • महत्वपूर्ण तथा उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में साझेदारी को सशक्त करना
  • मुद्रा के लिए एसटीईएम एक्सचेंज सहित द्विपक्षीय उद्योग के नेतृत्व वाले कौशल कार्यक्रम
  • दोनों देशों के स्टार्टअप और एसएमबी के बीच सेतु स्थापित करने के लिए एनआईएचआईटी, प्रक्षेपण तथा एफआईएसटी जैसे मंचों का लाभ उठाना

दोनों पक्षों के सरकारी प्रतिनिधियों मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने उन प्रयासों के प्रति अपनी वचनबद्धता की पुष्टि की जो वाणिज्यिक एवं व्यापारिक संबंधों को सशक्त करेंगे और 2024 की शुरुआत में आगामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोरम फोरम की बैठक में शुरू की जाने वाली ठोस पहल के लिए आधार तैयार करेंगे।

******

एमजी/एआर/एनके/डीवी



(Release ID: 1981671) Visitor Counter : 298


Read this release in: English , Urdu