भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने वोडाफोन में अपने वोटिंग अधिकार/शेयरधारिता को 14.6 प्रतिशत से बढ़ाकर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में 25 फीसदी से कम करने के लिये एटलस 2022 होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Posted On: 29 NOV 2023 8:56PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वोडाफोन में अपने वोटिंग अधिकार/शेयरधारिता को 14.6 फीसदी से बढ़ाकर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में 25 प्रतिशत से कम करने के लिए एटलस 2022 होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

एटलस 2022 होल्डिंग्स लिमिटेड (एटलस) अमीरात टेलीकॉम ग्रुप कंपनी पीजेएससी (ईएंड) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एटलस को 24 फरवरी 2022 को केमैन आइलैंड्स में वोडाफोन में ईएंड की मौजूदा 14.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने और रखने के उद्देश्य से शामिल किया गया था।

ईएंड एक दूरसंचार ऑपरेटर है जिसका मुख्यालय अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में है, जिसे पहले एतिसलात समूह के नाम से जाना जाता था। ईएंड मध्य पूर्व एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों में सेवाएं प्रदान करता है। न तो एटलस और न ही ईएंड की भारत में कोई उपस्थिति है (ईएंड की कोई भारतीय सहायक कंपनी नहीं है)। ईएंड के पास भारत में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में काम करने का लाइसेंस नहीं है।

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (वोडाफोन) एक ब्रिटिश दूरसंचार ऑपरेटर है जिसका मुख्यालय न्यूबरी, इंग्लैंड में है। यह मुख्य रूप से यूरोप, अफ्रीका और एशिया में ग्राहकों को मोबाइल और फिक्स्ड-लाइन कनेक्टिविटी सेवायें, साथ ही कनेक्टिविटी से जुड़े उत्पाद और सेवायें प्रदान करता है। भारत में, वोडाफोन वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI इंडिया) और इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों के माध्यम से दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत है। VI इंडिया मोबाइल टेलीफोन संबंधी सेवायें प्रदान करता है। इनमें ब्रॉडबैंड सेवायें, सामग्री और डिजिटल पेशकश (विभिन्न शीर्ष ऐप्स और सामग्री निर्माताओं के साथ साझेदारी में) और विभिन्न मूल्यवर्धित सेवायें शामिल हैं।

प्रस्तावित संयोजन वोडाफोन में अपने वोटिंग अधिकार/शेयरधारिता को 14.6 प्रतिशत से बढ़ाकर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में 25 फीसदी से कम करने के लिए एटलस के प्रस्तावित अधिग्रहण से संबंधित है। वोडाफोन में ऑन-मार्केट और/या ऑफ-मार्केट लेनदेन (प्रस्तावित संयोजन) की एक श्रृंखला के माध्यम से। सीसीआई के विस्तृत आदेश का पालन किया जायेगा।

......

एमजी/ एएम /एसवी/


(Release ID: 1980999) Visitor Counter : 175


Read this release in: English , Urdu