सूचना और प्रसारण मंत्रालय
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सहयोग बढ़ाने को ले कर आईएमपीसीसी की बैठक
Posted On:
15 NOV 2023 6:44PM by PIB Delhi
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, आईएमपीसीसी की बैठक आज यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें यूआईडीएआई, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दूरदर्शन, केंद्रीय संचार विभाग, प्रेस सूचना ब्यूरो और एफसीआई सहित प्रमुख सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि एक साथ आए। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विकसित भारत संकल्प यात्रा की रणनीति और प्रयासों पर चर्चा करना था।
प्रेस सूचना ब्यूरो, चंडीगढ़ के एडीजी श्री राजिंदर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी को जनता तक प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के महत्वपूर्ण महत्व पर चर्चा की गई। एडीजी चौधरी ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों की सक्रिय एवं सार्थक भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने उनसे प्रभावी सामग्री का योगदान करने का आग्रह किया जो उपयोगी हो और राष्ट्र के लाभ के लिए जनता के साथ भी जुड़ी हो।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया, जिसे देश के जनजातीय जिलों और हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर और स्पीति क्षेत्रों में एक साथ शुरू किया गया। आईएमपीसीसी बैठक ने व्यापक राष्ट्रीय प्रगति के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप विविध विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया है।
आईएमपीसीसी बैठक के उद्देश्यों पर विचार करते हुए, अपर महानिदेशक श्री राजिंदर चौधरी ने कहा, "आज की बैठक प्रगतिशील और विकसित भारत के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता के अभिसरण का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य जनता को सूचित करना है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में हमारे प्रयासों को एकजुट करके जिससे वे लाभान्वित हो सकें और विभिन्न विभागों द्वारा की गई पहलों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित कर सकें। उन्होंने कहा, ''सभी को सूचित करना एक जिम्मेदारी है।''
बैठक में चर्चा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनता के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए परियोजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक विभाग द्वारा अपनाई गई रणनीतियों पर केंद्रित थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा एक दूरदर्शी पहल का प्रतिनिधित्व करती है जिसका उद्देश्य देश के हर कोने तक पहुंचना है और यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे। क्षेत्र से चंबा, किन्नौर और स्पीति जैसे जनजातीय जिलों को शामिल करना समावेशी प्रगति की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि विकास परियोजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती है, प्रत्येक भाग लेने वाला विभाग अपनी योजनाओं के विवरण का अनावरण करने के लिए तैयार है, जो विकासित भारत के सार को परिभाषित करने वाली प्रगति में योगदान देगा।
*****
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 1979178)
Visitor Counter : 118