नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
आईआरईडीए ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल में पारदर्शिता में सुधार के लिए सीएसआर पोर्टल लॉन्च किया
Posted On:
07 NOV 2023 6:16PM by PIB Delhi
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक मिनी रत्न (श्रेणी - I) उद्यम, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने अपनी सीएसआर पहल में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल विभिन्न संगठनों और संस्थानों से सीएसआर अनुरोधों की प्राप्ति और निपटान में पारदर्शिता की सुविधा प्रदान करेगा। सीएसआर अनुरोधों की जांच के लिए सीएसआर नीति और प्रस्ताव चेकलिस्ट के साथ यह सभी के लिए 24x7 उपलब्ध होगा। यह पोर्टल अपने सीएसआर प्रयासों के हिस्से के रूप में आईआरईडीए की सामाजिक कल्याण पहलों के अधिक कुशल निष्पादन में भी योगदान देगा, जिससे वे जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। आईआरईडीए की आईटी टीम द्वारा विकसित, इस पोर्टल को यहां आसानी से एक्सेस किया जा सकता है: https://onlinela.ireda.in/OnlineCSR/
पोर्टल को दिल्ली में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में आयोजित “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023” के समापन समारोह के दौरान लॉन्च किया गया था। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की अतिरिक्त सचिव डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह ने आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास; मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री अजय कुमार साहनी; और अन्य वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में सीएसआर पोर्टल लॉन्च किया।
सीवीसी की अतिरिक्त सचिव, डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह ने संगठनों के भीतर सतर्कता और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने 2021 में व्हिसल ब्लोअर पोर्टल लॉन्च करने की आईआरईडीए द्वारा की गई अनूठी पहल की सराहना की, जिसने कंपनी को इस तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाले पहले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) के रूप में स्थान दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आईआरईडीए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने में एक प्रमुख भागीदार है।
सीएमडी, आईआरईडीए ने पारदर्शिता और नैतिकता के मूल्यों को बनाए रखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शुरू किया गया नया सीएसआर पोर्टल इन मार्गदर्शक सिद्धांतों के प्रति उसके दृढ़ समर्पण का प्रतीक है, जो कागज रहित दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है और समुदायों और हितधारकों को बेहतर सेवा देने के लिए अटूट दृढ़ संकल्प है।
आईआरईडीए ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023' (30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023) के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, और समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
***
एमजी/एआर/आरपी/केके/डीए
(Release ID: 1975480)
Visitor Counter : 300