कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत प्रदर्शन

Posted On: 06 NOV 2023 5:36PM by PIB Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान, विशेष रूप से स्थलों की साफ-सफाई, लंबित लोक शिकायतों के निपटान, भौतिक पुरानी फाइलों की समीक्षा और छंटनी आदि के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। इस विशेष अभियान 3.0 में 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त कार्यान्वयन चरण के दौरान निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले, विशेष रूप से लोक शिकायतों के निपटान, भौतिक फाइलों की समीक्षा और छंटनी आदि में 100 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त की गई। विशेष अभियान 3.0 के प्रारंभिक चरण (15 सितंबर, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक) के दौरान, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में प्रभागों ने स्वच्छता स्थलों, स्थल प्रबंधन, कबाड़ और अनावश्यक वस्तुओं के निपटा, संसद सदस्यों, राज्य सरकारों के संदर्भों के निपटान, अंतर-मंत्रालयी संदर्भों, संसद आश्वासनों, प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भों, सार्वजनिक शिकायतों और रिकार्ड प्रबंधन तथा इसकी अपीलों के लक्ष्य निर्धारित किए थे। इसके साथ ही सभी अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और प्राधिकरणों ने स्वच्छता स्थलों, स्थल प्रबंधन की योजना, कबाड़ और अनावश्यक वस्तुओं के निपटान आदि के लक्ष्य निर्धारित किए थे।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों (उत्तर-पूर्वी राज्य सहित) में सभी अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सभी क्षेत्रीय इकाइयों में स्वच्छता गतिविधियाँ शुरू की थीं। सम्मिलित की गई विभिन्न गतिविधियों में कार्यालय परिसर के भीतर और बाहर सफाई करना, कबाड़ का निपटान, सभी पुरानी और अनावश्यक फाइलों का निपटान, कार्यालय के बाहर के इलाके में झाड़ियों की सफाई, कार्यालय परिसर के भीतर पेड़-पौधे लगाना, कोझिकोड में नालियों की सफाई करना, वाराणसी में घाटों की सफाई आदि शामिल है।

     

विशेष अभियान 3.0 के सफल कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप लंबित मामलों में काफी कमी आई है, स्थान का कुशल प्रबंधन हुआ है, इस विभाग और इसके अधीनस्थ/संबद्ध कार्यालयों में कामकाजी वातावरन में समग्र सुधार हुआ है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की उपलब्धियाँ:

क्रम संख्या

कार्यालय का नाम

स्थान का लक्ष्य

स्थान की सफाई की गई

स्थान खाली कराया गया (वर्ग फुट)

राजस्व प्राप्त किया गया

(रुपये में)

कबाड़ का निस्तारण किया गया (किलोग्राम में)

ट्वीट्स की संख्या

  1.  

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

10

10

3500

867000

0

65

  1.  

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय

27

27

830

283000

0

0

  1.  

कृषि लागत और मूल्य आयोग

18

18

0

0

0

3

  1.  

पौध संरक्षण निदेशालय

10

10

0

0

0

0

  1.  

विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय

151

149

5490

167740

840

0

  1.  

केन्द्रीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुदनी

40

40

1500

72500

1500

0

  1.  

उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, हिसार

48

48

13466

553892

0

0

  1.  

दक्षिणी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, गारलाडिन

48

48

514

93500

1500

0

  1.  

उत्तर पूर्वी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, शोणितपुर

21

21

600

93163

2695

0

  1.  

कपास विकास निदेशालय

18

18

300

8200

0

22

  1.  

जूट विकास निदेशालय

16

16

120

2250

0

23

  1.  

बाजरा विकास निदेशालय

08

08

0

0

0

23

  1.  

गन्ना विकास निदेशालय

40

40

150

744

0

34

  1.  

चावल विकास निदेशालय

06

06

100

0

0

0

  1.  

गेहूं विकास निदेशालय

82

75

7200

46500

0

0

  1.  

विस्तार निदेशालय

21

21

0

0

0

0

  1.  

तिलहन विकास निदेशालय

181

256

360

55500

0

18

  1.  

दलहन विकास निदेशालय

1

1

150

0

0

24

  1.  

राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र

2

1

1400

0

60

19

  1.  

सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय

33

33

0

0

0

3

  1.  

भारतीय मृदा एवं भूमि उपयोग सर्वेक्षण

4

4

200

0

0

16

  1.  

काजू और कोको विकास निदेशालय

4

4

75

5000

150

4

  1.  

राष्ट्रीय बीज निगम

68

67

3897

0

0

20

  1.  

नारियल विकास बोर्ड, कोच्चि

78

78

6800

45056

4000

12

  1.  

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुड़गांव

56

56

4500

11900

391

0

  1.  

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान

4

2

0

0

0

0

  1.  

राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान

2

2

0

0

0

10

  1.  

कोल्ड चेन विकास के लिए राष्ट्रीय केंद्र

3

3

800

0

0

0

 

कुल योग

1000

1062

51952

2305945

11299

296

 

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के विभिन्न मापदंडों में विभाग की उपलब्धि:

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

1 अक्टूबर 2023 तक लंबित मामलों की संख्या

मामलों का निपटान कर दिया गया

संसद सदस्यों के संदर्भ

42

16

संसद के आश्वासन

14

04

राज्य सरकारों के संदर्भ

05

04

जन शिकायतें

3537

12818

जन शिकायतें अपील

27

24

प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भ

02

00

भौतिक फ़ाइलों की समीक्षा

21041

36823

फाइलों से छंटाई

11600

16006

 

विशेष अभियान 3.0 के दौरान कुल 2305945/- रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया और 51952 वर्ग फुट जगह खाली कराई गई, 11299 किलोग्राम से अधिक कबाड़ का निपटारा किया गया, 12818 लोक शिकायतों का निपटारा किया गया, 36823 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, 16006 फाइलों का निपटान किया गया और 238 फाइलों को हटा दिया गया और ट्विटर और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 296 ट्वीट किए गए।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विशेष अभियान 3.0 के दौरान चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की झलकियाँ:

उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, हिसार में कुछ अद्वितीय कृषि उपकरण कबाड़ में पड़े हुए थे और उपयोग में नहीं थे और सौंदर्यीकरण उपाय के रूप में उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (एनआरएफएमटीटीआई), हिसार के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के लिए अद्वितीय उपकरणों की पुनः पेंटिंग का काम शुरू किया गया था।

इस संस्थान के निदेशक ने इन कबाड़ की वस्तुओं का उपयोग सौंदर्यीकरण कार्य में करने का निर्णय लिया। हालाँकि, पुराने पेंट को हटाना एक कठिन काम था। प्रयास का अंतिम परिणाम संस्थान गेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर त्रि-रंग में एक आकर्षक रूप प्रदान करता है।

यह भी स्पष्ट है कि उत्पादन को अधिकतम करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न आयोजनों में चिह्नित लक्ष्यों के मुकाबले उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 1975147) Visitor Counter : 310


Read this release in: English , Urdu