युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘मेरी माटी मेरा देश’ के समापन समारोह में बहादुरों को श्रद्धांजलि देंगे प्रधानमंत्री

30 और 31 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री होंगे उपस्थित

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह राजभवन में आयोजित होगा

Posted On: 27 OCT 2023 5:22PM by PIB Jaipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर, 2023 को इंडिया गेट स्थित कर्तव्य पथ/विजय चौक पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 766 जिलों के 7000 ब्लॉकों से अमृतकलश यात्री भी उपस्थित होंगे। इस समापन समारोह के लिए 8500 से अधिक कलश 29 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के समापन का भी प्रतीक होगा। आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पिछले दो सालों में दो लाख से अधिक कार्यक्रम भारत के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए गए। कर्तव्य पथ / विजय चौक पर आयोजित इस दो दिवसीय (30 और 31 अक्टूबर) ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन समारोह में भाग लेने के लिए 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री विशेष रूप से समर्पित ट्रेनोंबसों और स्थानीय परिवहन जैसे विभिन्न साधनों से 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। ये अमृत कलश यात्री दो शिविरों- गुड़गांव में धनचिरी शिविर और दिल्ली में राधास्वामी सत्संग ब्यास शिविर में रूकेंगे।

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह राजभवन में आयोजित होगा

राज्य स्तर का कार्यक्रम 29 अक्टूबर  को राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य के तहत किया जायेगा | राज्य स्तर कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग को दी गयी है ।इस कार्यक्रम में 353 ब्लॉक से नेहरु युवा केंद्र के 654 चयनित युवा भाग लेगें | राजभवन में युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई जाएगी इसके बाद अमृत कलश यात्रा को माननीय राज्यपाल महोदय दिल्ली के लिए रवाना करेगें

ये है कार्यक्रम की रूपरेखा

 30 अक्टूबर को, सभी राज्य अपने-अपने ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकायों का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाते हुए अपने कलश से मिट्टी को एक विशाल अमृत कलश में डालेंगे । अमृत कलश में मिट्टी डालने की रस्म के दौरान प्रत्येक राज्य के लोकप्रिय कला रूपों को प्रदर्शित किया जाएगा । कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा । शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत कलश यात्रियों समेत संपूर्ण राष्ट्र को संबोधित कर उन बहादुरों को याद करेंगे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र रूप से सांस लेने और समृद्ध बनाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

मेरी माटी मेरा देश अभियान की उपलब्धियां

आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के उपलक्ष्य में शुरू किया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के वीर-वीरांगनाओं के सम्मान में शुरू किया गया अभियान है। यह अभियान देश के वीरों को नमन और देश की पवित्र मिट्टी का वंदन करता है। इस अभियान को दो चरणों में मनाया गया। पहले चरण में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों के लिए शिलाफलकम, पंचप्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन और वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल थी, जो बहादुरों के बलिदान का सम्मान करती थी। अपने पहले चरण मेंअभियान को भारी सफलता मिलीजिसमें 36 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में 2.33 लाख से अधिक शिलाफलकम बनाए गए, लगभग 4 करोड़ पंच प्राण प्रतिज्ञा सेल्फी अपलोड की गईं और देशभर में 2 लाख से अधिक वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके अतिरिक्त, 2.36 करोड़ से अधिक स्वदेशी पौधे लगाए गए और वसुधावंदन थीम के तहत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गई । मेरी माटी मेरा देश के दूसरे चरण में अमृत कलश यात्राओं का आयोजन किया गया । भारत भर के ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल एकत्र किए गए। प्रत्येक गांव से एकत्रित मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया गया और फिर राज्य की राजधानी में लाया गया और एक समारोह पूर्वक विदाई के साथ हजारों अमृतकलश यात्रियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना किया गया।


(Release ID: 1972057) Visitor Counter : 31