निर्वाचन आयोग
अभिनेता राजकुमार राव भारतीय निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने
'न्यूटन' में ऑन-स्क्रीन चुनाव से लेकर ऑफ-स्क्रीन मतदाता जागरूकता हीरो की भूमिका निभाने वाले राजकुमार राव "लाइट्स, कैमरा, वोट!" mके साथ तैयार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी के लिए समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से मतदान के महत्व को प्रोत्साहन देने की अपील की
Posted On:
26 OCT 2023 9:51PM by PIB Delhi
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव को अपने मतदाता जागरूकता और शिक्षा अभियान के लिए 'नेशनल आइकन' के रूप में नियुक्त किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों श्री अनुप चंद्र पांडे और श्री अरुण गोयल की उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन वर्ष की अवधि के लिए "न्यूटन" स्टार राजकुमार राव के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
सार्थक सिनेमा और सामाजिक मुद्दों को उठाने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए विख्यात राजकुमार राव ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद चुनावों का संचालन करने और किसी भी मतदाता के मतदान से वंचित न रहने को सुनिश्चित करने के चुनाव अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। चुनावी प्रक्रिया के प्रति युवाओं और शहरी मतदाताओं की उदासीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मतों के माध्यम से व्यक्त हमारी सामूहिक आवाज, एक सहभागी लोकतंत्र बनाने की क्षमता रखती है। युवा इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबसे बड़े हितधारकों में से एक हैं। राजकुमार राव ने युवाओं से अपने मत के माध्यम से सकारात्मक बदलाव के संवाहक बनने का आग्रह किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न फिल्मों में बड़े पर्दे पर दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता राजकुमार राव अब एक और भी बड़े प्रोडक्शन: चुनाव में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी स्टार क्षमता को ऑफ-स्क्रीन ले जाने के लिए तैयार हैं। न्यूटन में चुनाव अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका ने वास्तव में नक्सल प्रभावित राज्यों में लोकतांत्रिक चुनौतियों को पेश किया है, इसलिए उन्हें चुनाव आयोग ने यह भूमिका सौंपी है। इस सहयोग का उद्देश्य पूरे देश में नागरिकों, विशेषकर युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु श्री राजकुमार राव की लोकप्रियता और उनके अनुभव का उपयोग करना है।
युवाओं से चुनावों में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आग्रह करते हुए सीईसी श्री राजीव कुमार ने कहा कि एक बार इस चुनावी प्रक्रिया से जुड़ने के बाद आप लोकतंत्र की आंतरिक शक्ति और अपने मत के मूल्य को समझ जाएंगे। उन्होंने मीडिया सहित समाज के सभी क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से मतदान के महत्व को बढ़ावा देने और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
चुनाव आयुक्त श्री अनुप चंद्र पांडे ने कहा कि चुनाव आयोग चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमेशा नई पहल का प्रयास करता रहता है। उन्होंने कहा कि श्री राजकुमार राव एक नेशनल आइकॉन के तौर पर उपयुक्त विकल्प हैं जिन्होंने कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चुनाव के आयोजन पर बनी फिल्म में अभिनय किया है।
चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल ने चुनावों के प्रति शहरी और युवाओं की उदासीनता के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री राजकुमार राव का सहयोग व्यवहारिक रूप से बदलाव लाने और शहरी युवाओं को चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने में प्रेरणादायी साबित होगा।
श्री राजकुमार राव के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नागरिकों को उनके मतदान अधिकारों के प्रयोग के महत्व के बारे में सशक्त और शिक्षित बनाने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्री राव इस सहयोग के माध्यम से विभिन्न टीवी टॉक शो/कार्यक्रमों और डिजिटल अभियानों आदि में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने जैसी कई गतिविधियों में शामिल होंगे। इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सूचना के माध्यम से लोगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देते हुए लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना है।
इस अवसर पर, आयोग ने पांच राज्यों को छोड़कर पूरे देश में मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिए चल रहे विशेष सारांश पुनरीक्षण के लिए एक प्रचार वीडियो और पोस्टर भी जारी किया।
पृष्ठभूमि:
भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध भारतीयों को अपने साथ जोड़ता है और मतदाताओं को लोकतंत्र के महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करने हेतु उन्हें ईसीआई के नेशनल आइकॉन के रूप में नामित करता है। पिछले वर्ष आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता श्री पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन बनाया था। पिछले महीने ही, आयोग ने क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न से सम्मानित श्री सचिन रमेश तेंदुलकर को राष्ट्रीय आइकॉन बनाया था। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एम.एस.धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज ईसीआई के नेशनल आइकॉन रह चुके हैं।
***
एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एसके/ डीके
(Release ID: 1971989)
Visitor Counter : 3293