महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 3.0 तेज़ी से जारी है

Posted On: 13 OCT 2023 6:51PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 तेज़ी से जारी है। मंत्रालय द्वारा देश भर में पहचाने गए 40,000 से अधिक स्वच्छता स्थलों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र, वन स्टॉप सेंटर और बाल देखभाल संस्थानों में से 12138 ऐसे स्थलों पर स्वच्छता का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

पहले

बाद में

 

पहले

बाद में

A group of people standing outside a buildingDescription automatically generated

 

मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 के दूसरे सप्ताह तक, 171 सार्वजनिक शिकायतों और 44 पीजी अपीलों का भी निपटारा किया है। समीक्षा के बाद बड़ी संख्या में 6005 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया है। समीक्षा की गई 2570 ई-फाइलों में से 627 बंद कर दी गई हैं। मंत्रालय जगह खाली कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और अब तक 250 वर्ग फीट जगह खाली करा ली गई है।

मंत्रालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग से कमरों के सौंदर्यीकरण, जगह की अव्यवस्था को दूर करने और समग्र स्वच्छता अभियान की प्रक्रिया चल रही है।

एक समर्पित टीम द्वारा दैनिक प्रगति की निगरानी की जा रही है और इसे प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के लंबित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान (एससीपीडीएम) पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

*****

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एमकेएस/एसएस



(Release ID: 1967509) Visitor Counter : 193


Read this release in: English , Urdu