Ministry of Textiles

निफ्ट गांधीनगर में हिंदी पखवाडा

Posted On: 14 SEP 2023 8:24PM by PIB Ahmedabad

हिन्दी के प्रचार - प्रसार को बढावा देने के लिए के प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप मनाया जाता है । प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी निफ्ट गांधीनगर में  हिंदी पखवाडा 2023 का आयोजन 14 से 29 सितम्बर के बीच आयोजित किया जा रहा है इस परंपरा की निरंतरता बनाये रखते हुए हिंदी दिवस  के दिन, हिंदी पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ निदेशक महोदय जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया आदरणीय निदेशक प्रो. (डॉ.) समीर सूद जी ने सभी को  हिंदी दिवस की बधाई देते हए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों/विद्यार्थियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलायी और हिंदी के प्रचार –प्रसार में अपना सहयोग देने व हिंदी  पखवाड़े के दौरान हो रहे प्रतियोगिताओ में भाग लेने को कहा | उदघाटन समारोह के समय नाम अभिधा गतिविधि का आयोजन हुआ जिसमे सभी लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया |

निफ्ट गांधीनगर में पखवाड़े के दौरान निम्न प्रतियोगिताये आयोजित की जा रही है  –

1-हिंदी टंकण गति प्रतियोगिता  

2-हिंदी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता,

3- हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

4-हिंदी निबंध प्रतियोगिता

5- हिंदी चित्र देखो कहानी लिखो प्रतियोगिता

6- हिंदी श्रुति लेखन प्रतियोगिता

हिंदी पखवाड़ा 2023 के अवसर पर हमें माननीय वस्त्र मंत्री जी , माननीय रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री जी, माननीय सचिव वस्त्र मंत्रालय , माननीय महानिदेशक महोदय (निफ्ट ) एवं माननीय सचिव राजभाषा , गृह मंत्रालय के सन्देश भी प्राप्त हुए थे, भारत सरकार से माननीय कैबिनेट गृह मंत्री  श्री अमित शाह जी का संदेश प्राप्‍त हुआ, यह सभी संदेश इस अवसर पर सभी के समक्ष प्रस्तुत किये गये |

CB/GP/JD

 



(Release ID: 1957486) Visitor Counter : 104


Read this release in: Gujarati