गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए Narcotics Control Bureau (NCB) ने पिछले 3 महीनों में, डार्कनेट पर चल रहे 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया और जानलेवा LSD के 29,103 ब्लॉट्स के साथ 22 लोगों को गिरफ्तार किया


केन्द्रीय गृह मंत्री ने एनसीबी को नशीले पदार्थों के खिलाफ हासिल की गई इस बड़ी सफलता पर बधाई दी

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नशामुक्त भारत के विज़न को प्राप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत मिली इस बड़ी कामयाबी से नशे के खिलाफ लड़ रही सभी एजेंसियों का मनोबल बढ़ेगा

श्री शाह ने कहा कि ड्रग्स ट्रैफिकर्स चाहे कितनी भी नई तकनीकों का इस्तेमाल करें, वे कभी भी हमारी एजेंसियों के चंगुल से बच कर नहीं निकल सकते

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार की सभी ऐजेंसियां एक नशामुक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं

केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा विभिन्न बैठकों में Top to Bottom और Bottom to Top की अप्रोच अपनाने के निर्देशों का पालन करते हुए एनसीबी की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने डार्कनेट पर ज़म्बाडा कार्टेल नाम से चलाए जा रहे सबसे बड़े LSD कार्टेल का भंडाफोड़ किया है

गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के खतरे को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है

Posted On: 01 AUG 2023 9:47PM by PIB Delhi

ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए Narcotics Control Bureau (NCB) ने पिछले 3 महीनों में, डार्कनेट पर चल रहे 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया और जानलेवा LSD के 29,103 ब्लॉट्स के साथ 22 लोगों को गिरफ्तार किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने एनसीबी को नशीले पदार्थों के खिलाफ हासिल की गई इस बड़ी सफलता पर बधाई दी। श्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नशामुक्त भारत के विज़न को प्राप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत मिली इस बड़ी कामयाबी से नशे के खिलाफ लड़ रही सभी एजेंसियों का मनोबल बढ़ेगा। श्री शाह ने कहा कि ड्रग्स ट्रैफिकर्स चाहे कितनी भी नई तकनीकों का इस्तेमाल करें, वे कभी भी हमारी एजेंसियों के चंगुल से बच कर नहीं निकल सकते।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार की सभी ऐजेंसियां एक नशामुक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा विभिन्न बैठकों में Top to Bottom और Bottom to Top की अप्रोच अपनाने के निर्देशों का पालन करते हुए एनसीबी की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने डार्कनेट पर ज़म्बाडा कार्टेल नाम से चलाए जा रहे सबसे बड़े LSD कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने तीन महीने के अंदर डार्कनेट पर दो बड़े भारतीय एलएसडी कार्टेल को ध्वस्त किया है। इस मामले में एनसीबी, दिल्ली क्षेत्रीय इकाई द्वारा अब तक कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं और ड्रग्स के आयात और पूरे भारत में इसकी सप्लाई में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के कब्ज़े से 29,013 एलएसडी ब्लोट्स  (जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है), 472 ग्राम एमडीएमए पाउडर और 51.38 लाख रुपये की ड्रग्स मनी जब्त की गई।

ये कार्टेल युवाओं से सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से संपर्क करता था और इसका  डिलीवरी मोड मुख्य रूप से नकली पते / मोबाइल नंबरों पर कूरियर भेजना था। मंगाई गई ड्रग्स की कीमत का भुगतान केवल क्रिप्टोकरेंसी और उनके रूपांतरण के माध्यम से प्राप्त किए जाते थे और व्यापार में ड्रग्स विक्रेताओं और खरीदारों के बीच कोई मौखिक कम्युनिकेशन नहीं किया जाता। गहन साइबर गश्त और तकनीक के साथ- साथ  फील्ड निगरानी के बाद 19 अप्रैल, 2023 को एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 15,000 एलएसडी ब्लॉट्स (वाणिज्यिक मात्रा के 2500 गुना से अधिक), 44 ग्राम एमडीएमए और 24.65 लाख रुपये की ड्रग मनी की जब्ती/ फ्रीज के साथ देश में दूसरे सबसे बड़े डार्कनेट एलएसडी कार्टेल को ध्वस्त करने में पहली सफलता मिली।

LSD (Lysergic acid diethylamide) एक hallucinogenic दवा है, जो गंधहीन, रंगहीन और बेस्वाद है। गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के खतरे को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। डार्क नेट के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी के खतरे को कम करने के लिए एनसीबी ने डार्कथॉन का भी आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य डार्कनेट को क्रैक करने के समाधान खोजने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कृत करना था।

*****

एसएम / आरआर


(Release ID: 1944850) Visitor Counter : 711