विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

Posted On: 28 JUL 2023 9:40PM by PIB Delhi

भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों में निम्नलिखित को न्यायाधीशों के रुप में नियुक्ति किया है-

 

क्रम संख्या

अनुशंसित किए गए न्यायाधीश

विवरण

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नई नियुक्ति

  1.  

श्री/श्रीमती (1) रंजन शर्मा (2) बिपिन चंद्र नेगी,अधिवक्ता (3) राकेश कैंथला,न्यायिक अधिकारी

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रुप में नियुक्त

  1.  

श्री/श्रीमती (1) एन.एन अलीशेट्टी (2) ए.के जयंती,अधिवक्ता (3) श्रीमती सुजाना कलाशिकम,न्यायिक अधिकारी

तेलंगाना उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायधीशों के रुप में नियुक्त

उच्च न्यायालयो में अतिरिक्त न्यायधीशों की स्थायी न्यायधीशों के रुप में नियुक्ति

  1.  

श्री/श्रीमती न्यायाधीश (1) ए.एल.पंसरे (2)  एस सी मोरे,बॉम्बे उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रुप में नियुक्त

  1.  

श्री/श्रीमती न्यायाधीश (1) कृष्णा राव (2) बिबास रंजन दे  (3) अजॉय कुमार मुखर्जी,कोलकाता उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

कोलकाता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रुप में नियुक्त

  1.  

श्री/श्रीमती न्यायाधीश (1) कहेतो सेमा (2) देवाशीष बरुवा (3) श्रीमती मालाश्री नंदी (4)  श्रीमती मरली वैनकुंग (4) अरुण देव चौधरी, गौहाटी उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

गौहाटी उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रुप में नियुक्त

  1.  

श्री/श्रीमती न्यायाधीश (1) बंसत बालाजी (2) सी के जयचंद्रन (3) श्रीमती सोफी थॉमस (4) पी.वी.जी.पी अजितकुमार, केरल उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

 

केरल उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में नियुक्त

  1.  

श्री न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी,छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रुप में नियुक्त

*****

एमजी/एमएस/एजे


(Release ID: 1944163)
Read this release in: English , Urdu , Punjabi