कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नाबार्ड की वाड़ी परियोजना से आदिवासी परिवारों में तरक्की

Posted On: 08 JUN 2023 5:43PM by PIB Bhopal

नाबार्ड द्वारा आज से पांच दिवसीय  आम महोत्सव 6.0 की शुरुआत की गई। यह महोत्सवर आगामी 12 जून तक राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हेमंत कुमार सोनी प्रभारी-महाप्रबंधक , भारतीय रिजर्व बैंकद्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वित्तीय समावेशन की नीतियों से किसानों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी किसानों को उनके द्वारा नाबार्ड की वाड़ी परियोजना के माध्यम से उत्पादित आमों को विपणन मंच मिला है। इस मौके पर नाबार्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल  के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार ने कहा कि इस आम महोत्सव का उद्देश्य किसानों को मार्केटिंग का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने  किसानों के हितों के लिए वाड़ी परियोजना की स्थापना की है। इससे आदिवासियों का सशक्तीकरण होगा। 

श्री बिनोद कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड की आम महोत्सव की इस अनूठी पहल ने  आदिवासी किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाज़ार की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है,  जिसके लिए उन्होंने नाबार्ड की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को रसायन मुक्त आम मिले और आम उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य, इससे बेहतर और क्या हो सकता है।  उन्होंने यह भी कहा कि यह वाडी परियोजना किसानों के लिए पेंशन योजना की तरह है। उन्होंने उच्च गुणवत्ता के फल प्रदान करने के लिए किसानों का आभार व्यक्त किया। 

श्री तरसेम सिंह जीरा,संयोजक, एसएलबीसी एवं महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सम्बोधन में भारत की  ग्रामीण समृद्धि में नाबार्ड के योगदान की प्रशंसा की। पूरे मध्य प्रदेश राज्य से किसानों को राजधानी भोपाल में बुलवाकर विपणन का मंच प्रदान करने के लिए उन्होंने नाबार्ड के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि नाबार्ड स्वयं सहायता से जुड़े लोगों के लिए भी इस प्रकार के आयोजन करता रहा है। उन्होंने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग व्यवस्था की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। 



 इस अवसर पर  श्री पीएस तिवारी, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक ने  वाडी परियोजना को पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण बताया क्योंकि जितने अधिक पेड़ लगेंगे उतना ही हम ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचे रहेंगे। नाबार्ड ग्रामीण भारत के विकास के लिए केवल वाडी परियोजना ही नहीं कार्यान्वित कर रहा है बल्कि ग्रामीण गोदाम और कई अन्य योजनाएँ भी चला रहा है। उन्होंने किसानों के जीवन में समृद्दि आने की भी प्रार्थना की। इस अवसर पर आदिवासी परिवारों द्वारा उत्पादित आमों की बिक्री हेतु लगाए गए स्टालों का उद्घाटन और फल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

 

महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर नाबार्ड के सभी अधिकारी, कर्मचारी, नाबार्ड द्वारा संचालित वाड़ी परियोजना के लाभार्थी जैसे आदिवासी किसान तथा कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य  उपस्थित रहे।आम प्रेमियो ने आदिवासी किसानो के खेतो से सीधे उपलब्ध कराये गए रसायन मुक्त आमों की विभिन्न किस्मों जैसे सुन्दरजा, नूरजहाँ, केसर, चोसा, लंगडा, आम्रपाली,दशहरीइत्यादि एवं उनसे बने उत्पादो के स्वाद का भरपूर आनंद लिया।

*****

पीपी/एसएस/वीएसपी/पीसीजी


(Release ID: 1930816) Visitor Counter : 51